Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Spoiler 6 March 2025: अनुपमा अपकमिंग स्टोरी, राही और प्रेम की आज होगी शादी, जानें अनुपमा में आज के बड़े ट्विस्ट!

Anupama Spoiler 6 March 2025: टीवी सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की शादी से पहले का ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है। शादी से एक रात पहले ही राही और प्रेम के छुपकर मिलने पर अनुपमा ने दोनों को खूब डांटा-फटकार लगाई।

Anupama Spoiler 6 March 2025: अनुपमा अपकमिंग स्टोरी, राही और प्रेम की आज होगी शादी, जानें अनुपमा में आज के बड़े ट्विस्ट!
X
By Ragib Asim

Anupama Spoiler 6 March 2025: टीवी सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की शादी से पहले का ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है। शादी से एक रात पहले ही राही और प्रेम के छुपकर मिलने पर अनुपमा ने दोनों को खूब डांटा-फटकार लगाई। इसके बाद बापू जी ने भी दोनों को सुनाया, जिससे राही और प्रेम का मुंह लटक गया। अब शादी का दिन आ गया है, और इसके साथ ही नए एपिसोड में कई इमोशनल सीन्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं क्या होगा आगे...

राही दुल्हन बनकर करेगी धमाल

अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा ने राही और प्रेम को डांटने के बाद शांत हो जाती हैं और प्रेम को घर जाने के लिए कह देती हैं। हालांकि, राही अनुपमा को मनाने में कामयाब हो जाती है। इसके बाद शादी का दिन शुरू होता है। अनुपमा और किंजल शादी की तैयारियों में जुट जाती हैं। राही प्रेम से फोन पर बात करती है और उसे रिलैक्स करने की कोशिश करती है।

दूसरी ओर, पराग और ख्याती अपने बेटे प्रेम की शादी के लिए तैयार होते हैं। ख्याती राही पर पूरा भरोसा जताती हैं और इमोशनल हो जाती हैं। वहीं, अनुपमा के घर पर राही को दुल्हन के रूप में तैयार किया जाता है। राही अनुपमा के लहंगे में सजकर सबका दिल जीत लेती है। शाह परिवार के सदस्य राही की तारीफ करते नहीं थकते।

प्रेम ने दिया मां-बाप को सम्मान

प्रेम अनुज की शादी वाली ड्रेस पहनकर तैयार होता है, जिसे देखकर कोठारी परिवार हैरान रह जाता है। हालांकि, प्रेम ने अपने पिता पराग और मां ख्याती को पगड़ी पहनाने का हक दिया, जिससे सभी इमोशनल हो जाते हैं। पराग और ख्याती रोते हुए प्रेम को पगड़ी पहनाते हैं। इसके बाद ख्याती प्रेम की आरती उतारती हैं और प्रेम उनके पैर छूता है। यह सब देखकर कोठारी परिवार के सदस्य भावुक हो जाते हैं।

अनुपमा का इमोशनल पल

राही को दुल्हन के रूप में देखकर अनुपमा भावुक हो जाती हैं। वह अपने बेटे अनुज को याद करती हैं और उसकी कमी महसूस करती हैं। यह सीन दर्शकों के लिए भी काफी इमोशनल होने वाला है।

क्या होगा आगे?

शादी के बाद राही और प्रेम की जिंदगी में क्या नए मोड़ आएंगे? क्या अनुपमा और शाह परिवार के बीच तनाव खत्म होगा? या फिर नए ड्रामे की शुरुआत होगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहिए अनुपमा के साथ। अगला एपिसोड देखने के लिए तैयार रहें, क्योंकि यह शादी नहीं, बल्कि एक नए ड्रामे की शुरुआत है!

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story