Begin typing your search above and press return to search.
Anupama Aaj Ka Episode: कमरे में हुई बंद अनु, पराग ने बचाई जान; ख्याति की चाल से बिगड़ा डांस परफॉर्मेंस, जानिए आज के महा महा ट्विस्ट
Anupama Maha Twist: टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों को हमेशा से ही इमोशंस, ड्रामा और ट्विस्ट्स से भरा ड्रामा पेश करता आया है। राजन शाही के इस शो में हर एपिसोड के साथ दर्शकों को रोज नए नए सरप्राइज मिलते हैं।

Anupama Maha Twist: टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों को हमेशा से ही इमोशंस, ड्रामा और ट्विस्ट्स से भरा ड्रामा पेश करता आया है। राजन शाही के इस शो में हर एपिसोड के साथ दर्शकों को रोज नए नए सरप्राइज मिलते हैं। अब शो में एक बड़ा “महा ट्विस्ट” आने वाला है, जो अनुपमा की जिंदगी को पूरी तरह हिला देगा।
अनु कमरे में हुई बंद, बढ़ा खतरा
कहानी में दिखाया जाएगा कि गौतम ने एक खतरनाक चाल चलते हुए अनु को फिनाले से पहले एक कमरे में बंद कर दिया। अनु बाहर निकलने की कोशिश करती है और धुआं करके फायर अलार्म बजाने की प्लानिंग करती है। लेकिन उसका यह प्लान फेल हो जाता है।
धुएं की वजह से अनु को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और वह मदद के लिए आवाज देती है। इधर देविका और टीम अनु को खोज रही होती है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती।
पराग बना हीरो, अनु की जान बचाई
इस मुश्किल समय में शो में बड़ा ट्विस्ट आता है। पाखी और माही अनु को ताना मारते हैं कि उसे हमेशा भागने की आदत है। इसी दौरान पराग को कमरे से धुआं और अनु की आवाज सुनाई देती है। वह तुरंत दरवाजा तोड़कर अनु की जान बचा लेता है।
हालांकि, इस पर मोटी बा और ख्याति पराग से नाराज़ होती हैं कि उसने अनु की मदद क्यों की। दूसरी तरफ अनिल और बाकी लोग पराग का समर्थन करते हैं और कहते हैं कि उसने सही किया।
ख्याति की नई साज़िश
अनुपमा का असली संघर्ष अब शुरू होता है। धुएं के कारण अनु की आंखों में जलन होने लगती है। वह डांस प्रतियोगिता के जजेस से थोड़ा समय मांगती है। ग्रीन रूम में जाकर अनु अपनी आंखों में आई ड्रॉप डालती है। लेकिन यहां सामने आता है ख्याति का असली प्लान।
ख्याति ने पहले ही आई ड्रॉप की बोतल बदल दी थी।
उसने हार्मफुल ड्रॉप रख दिया था। अनु जब उसे डालती है तो उसकी आंखों में और ज्यादा जलन होने लगती है। अब अनु स्टेज पर जाते ही कुछ भी साफ नहीं देख पाएगी और उसका डांस परफॉर्मेंस खतरे में पड़ जाएगा।
शो में आगे क्या होगा?
अब सवाल उठता है कि इस चालबाज़ी के बाद क्या अनु डांस प्रतियोगिता जीत पाएगी या ख्याति की चाल कामयाब हो जाएगी? दर्शकों के बीच यह सस्पेंस बना हुआ है। फैंस के लिए यह ट्रैक बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां अनु को एक तरफ दुश्मनों की साज़िश का सामना करना है, वहीं दूसरी तरफ उसे खुद को साबित भी करना है।
सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो देखकर ही फैंस एक्साइटेड हैं। कई दर्शकों का कहना है कि पराग का कैरेक्टर अब पॉजिटिव रूप में सामने आ रहा है। वहीं, ख्याति के रोल ने कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है।
Next Story
