Begin typing your search above and press return to search.

Anupama Today Episode: डिंपी की होगी दर्दनाक मौत, गायब हुआ टीटू, 15 साल के इस लीप में आया ये खतरनाक मोड़...

Anupama 1 Octoberr 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 1 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Anupama Today Episode: डिंपी की होगी दर्दनाक मौत, गायब हुआ टीटू, 15 साल के इस लीप में आया ये खतरनाक मोड़...
X
By Gopal Rao

Anupama 1 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... अनुपमा और अनुज एक साथ होकर भी अलग है. अनुपमा अनुज से शादी के लिए हां नहीं कर रही है और फैंस उनकी हां का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ डिंपी और आध्या की बहस लगातार हो रही है. डिंपी बार बार आध्या को सुना रही है और अपकमिंग एपिसोड में डिंपी हद पार कर देगी. तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अनुपमा में डिंपी का रोल खत्म हो जाएगा और इसके लिए मेकर्स डिंपी की मौत करवा देंगे. एक भयंकर एक्सीटेंड के साथ निशी सक्सेना शो से गायब हो जाएगी. इसी बीच, टीटू का रोल निभा रहे कुंवर अमरजीत सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होने लीप पर चुप्पी तोड़ी है. कुंवर अमर ने दावा किया है कि अगर शो में 15 साल का लीप आता है तो वह सीरियल को छोड़ देंगे. उन्होंने बताया है कि वह अपने कैरेक्टर को इतना बड़ी उम्र में नहीं देखना चाहते और ना ही वह अभी से बड़ी उम्र के आदमी का रोल निभाना चाहता है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि अभी तक लीप की खबर क्लियर नहीं है.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, शो में 15 साल का लीप आता है तो कई कैरेक्टर को खत्म कर दिया जाएगा. अनुपमा से सबसे पहले औरा भटनागर गायब होंगी, जो शो में आध्या का रोल निभा रही है. इसके अलावा किंजल, तोषू, पाखी और डॉली का रोल भी खत्म कर दिया जाएगा. इनका रोल निधी शाह, गौरव शर्मा, चांदनी भगवनानी जैसे कलाकार निभा रहे हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story