Annu Kapoor Ko Dhamki: लगातार मिल रही अन्नू कपूर को जान से मारने की धमकी, इस विवाद में फंसे एक्टर की बढ़ी घबराहट, पुलिस से मांगी सुरक्षा...
Annu Kapoor Ko Dhamki: लगातार मिल रही अन्नू कपूर को जान से मारने की धमकी, इस विवाद में फंसे एक्टर की बढ़ी घबराहट, पुलिस से मांगी सुरक्षा...
Annu Kapoor Ko Dhamki: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' के सितारों और क्रू को जान से मारने और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा मनोज जोशी, पार्थ समथान, अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के कलाकारों और क्रू को लगातार अज्ञात लोगों से जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने के बाद अन्नू कपूर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। आइए जानते हैं कि मामला क्या है...
एक्टर अन्नू कपूर ने वीडियो शेयर कर बताया क्या है मामला:- अन्नू कपूर ने अपनी आगामी फिल्म हमारे बारह के कलाकारों और क्रू को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। निर्माताओं और कलाकारों ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के कुछ दिनों बाद, अभिनेता ने एक वीडियो साझा कर लोगों से केवल फिल्म के टीजर के आधार पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की गुजारिश की है। अन्नू कपूर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दे पर आधारित है और उन्होंने लोगों से कोई निर्णय लेने से पहले फिल्म देखने का आग्रह किया। अभिनेता ने वीडियो में कहा, "फिल्म महिला सशक्तिकरण की वकालत करती है और महिलाओं के अधिकारों की बात करती है। पहले फिल्म देखें और फिर अपना फैसला दें। लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन उन्हें गाली नहीं देनी चाहिए। गाली न दें या जान से मारने की धमकी न दें। हम इन चीजों से नहीं डरेंगे।" उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और गृह मंत्रालय से फिल्म से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को 'उचित सुरक्षा' देने का भी आग्रह किया। अभिनेता ने कहा, "हमने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने के लिए एक मुद्दा-आधारित फिल्म बनाई है। यह बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर बात करती है और हमारा इरादा किसी भी जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।" देखिए वीडियो...
Annu Kapoor - हमारे बारह का उद्देश्य किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ आवाज़ उठाना नहीं है बल्कि औरतों के सम्मान के लिए आवाज़ उठाना है । आपसे निवेदन है कि आप फिल्म देखने से पहले किसी भी निर्णय पर ना पहुंचे....@annukapoor_ @ash22kalsekar @LaghateParth @actormanojjoshi @Pparitosh1… pic.twitter.com/qD0wR7u9S7
— Radhika G Films & Newtech Media Entertainment (@Hamare_Baarah) May 27, 2024
बता दें कि सोमवार जैसे ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ, मेकर्स ने ऐलान किया कि सेंसर बोर्ड के निर्देश पर फिल्म का टाइटल बदला जा रहा है। दरअसल, इस फिल्म का टाइटल पहले 'हम दो हमारे बारह' था, लेकिन जैसे ही इसे लेकर विवाद शुरू हुआ, इसका टाइटल बदलकर 'हमारे बारह' कर दिया गया। ये फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।