Ankita Lokhande News: अंकिता लोखंडे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, टूटा हाथ, अस्पताल पहुंचे पति विक्की जैन, देखिए...
Ankita Lokhande News: अंकिता लोखंडे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, टूटा हाथ, अस्पताल पहुंचे पति विक्की जैन, देखिए...

Ankita Lokhande and Vicky Jain
Ankita Lokhande News: मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। विक्की और अंकिता फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस लंबे समय तक इंतजार करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन अब कपल के साथ हुए दर्दनाक हादसे ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, विक्की को किन्हीं कारोण से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह एडमिट हैं। वहीं, अंकिता के हाथ में भी गिरने के कारण चोट लग गई थी। इसलिए पति विक्की जैन उनके साथ थे। इस बार विक्की जैन को भर्ती कराना पड़ा। दोनों ने अस्पताल के बिस्तर पर लेट पर फोटोज क्लिक करवाई। एक फोटो में अंकिता विक्की जैन की बाहों में आराम कर रही हैं। तो दूसरी फोटो में अंकिता अपने फोन में बिजी हैं और विक्की जैन सो रहे हैँ। हाल ही में एक्ट्रस न एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विक्की उनकी देखभाल कर रहे थे क्योंकि उनके हाथों में पट्टी बंधी हुई थी। वह एक्ट्रेस को खाना खिला रहे थे क्योंकि वह खुद से नहीं खा पा रही थीं। देखिए तस्वीरें...
बता दें कि, अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा कि 'बीमारी में भी साथ-साथ' । इस पोस्ट के बाद निशा रावल ने लिखा, 'उफ्फ! आशा करती हूं कि तुम जल्दी ठीक हो।' एक फैन ने पूछा, 'क्या हुआ है अंकिता को?' एक ने लिखा, 'मरीज कौन है लेकिन?' एक ने पूछा, 'क्या विक्की ने आपका हाथ तोड़ दिया?' एक ने कहा, 'क्या बीमार इंसानों के पास फोटो पोस्ट करने तक की शक्ति होती है?' एक ने कहा, 'दिखावे के अलावा भी कुछ किया करो इनसिक्योर औरत।'