npg
मनोरंजन

Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने भाई और पापा के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, बहन की शादी में लूटी महफिल...

Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने भाई और पापा के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, बहन की शादी में लूटी महफिल...
X

मुंबई I इस समय चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के घर सेलिब्रेशन का माहौल है. उनकी बेटी अलाना की शादी हो रही है, जो फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई है. अलाना की शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कल अलाना की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं. वहीं अब संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अनन्या पांडे भाई अहान पांडे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

अनन्या ने बहन की शादी पर अपने किलर डांस मूव्स दिखाकर पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म 'विश्वात्मा' के 'सात समुंदर पार' गाने पर जबरदस्त डांस किया. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके पिता चंकी पांडे ने भी एक्टिंग की है. वहीं एक सोशल मीडिया अकाउंट ने अनन्या के डांस का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनन्या पहले अपने भाई अहान के साथ डांस कर रही होती हैं और बाद में एक्ट्रेस के पापा चंकी भी बेटी के साथ थिरकने लगते हैं. वहीं फंक्शन में मौजूद गेस्ट भी पापा और बेटी के इस डांस को खूब एंटरटेन करते नजर आते हैं.

यहां देखिए वीडियो: -

Next Story