Begin typing your search above and press return to search.

Amitabh Bachchan Praised 'Game of Thrones' : अमिताभ बच्चन ने की 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की सराहना, कहा - 'मैं इसके बनाने के तरीके को देखकर हैरान हूं'

Amitabh Bachchan Praised 'Game of Thrones' : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि इसे कितने "अद्भुत" तरीके से बनाया गया है।

Amitabh Bachchan Praised Game of Thrones : अमिताभ बच्चन ने की गेम ऑफ थ्रोन्स की सराहना, कहा - मैं इसके बनाने के तरीके को देखकर हैरान हूं
X
By Ragib Asim

Amitabh Bachchan Praised 'Game of Thrones' : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि इसे कितने "अद्भुत" तरीके से बनाया गया है। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के 'रिश्ते स्पेशल' एपिसोड 12 में हरियाणा के हिसार के सागर मिश्रा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की की। वह बीबीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट है।

'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' राउंड जीतने के बाद सागर दौड़कर अपने माता-पिता के पास गए, उन्हें गले लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा, "सर, मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं सीधे अपनी मां के पास गया और आपके पास नहीं आया।" अभिनेता ने कहा, ''आपने सही काम किया।''

इस पर सागर ने बताया, ''मेरी मां का केबीसी के साथ 20 साल पुराना नाता है। वह मेरे जन्म से पहले से ही शो में आने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कड़ी मेहनत की और कोशिश भी की, लेकिन मौका नहीं मिला।'' सागर ने कहा, "जब मैं 12 साल का हुआ, तो मेरी मां ने कहा, "'मैं कोशिश करूंगी कि मेरा बेटा 18 साल का होने के बाद शो में जाए।' मैं 18 साल का हो गया हूं और यहां हूं।''

'शोले' फेम एक्टर ने सागर की मां से कहा, ''आपकी इच्छा पूरी हो गई है। आपने शो में आने के लिए 20 साल तक कोशिश की और देखो, आज ये और भी महत्वपूर्ण हो गया है. मुझे उम्मीद है कि ये आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।''

3,000 रुपये के प्रश्न के लिए, उनसे पूछा गया: "वेस्टरोस किस एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी में फिक्शनल कॉन्टिनेंट है?" ऑप्शन थे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पॉटर और द विचर। सागर ने सही जवाब दिया- 'गेम ऑफ थ्रोन्स'

अमिताभ ने कहा, ''मेरे पास आपके लिए कुछ सामान्य ज्ञान हैं। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जॉर्ज आरआर. मार्टिन के एपिक फैंटेसी नॉवेल की एक सीरीज है। सीरीज समाप्त नहीं हुई है, और नॉवेल का रूपांतरण अभी बाकी है। आपने देखा ही होगा कि इसे कितने अद्भुत ढंग से बनाया गया है। मैं हैरान हूं, उन्होंने दिल खोलकर खर्च किया है। उनके बैटलफील्ड्स... ड्रेगन उड़ रहे हैं... फाइट सीक्वेंस और न जाने क्या-क्या।''

वेस्टरोस और एस्सोस के फिक्शनल कॉन्टिनेंट्स में स्थापित, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में बड़ी संख्या में कलाकार हैं और पूरे शो के दौरान कई कहानियों का अनुसरण किया जाता है। 'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story