Amitabh Bachchan Gifted 'Prateeksha' To Shweta Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला 'प्रतीक्षा' श्वेता के नाम किया, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा...
Amitabh Bachchan Gifted 'Prateeksha' To Shweta Bachchan: मुंबई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला 'प्रतीक्षा' बेटी श्वेता के नाम कर दिया है। स्वामित्व हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। जिसके लिए 50.65 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान किया गया। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के मुंबई के इस 'पहले' बंगले की कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपये है।
अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में तीन बंगले हैं - प्रतीक्षा, जलसा और जनक। इसमें से प्रतीक्षा उनका पहला बंगला है। यही बंगला उन्होंने बेटी श्वेता के नाम किया है। प्रतीक्षा नामक इस बंगले के नामकरण के पीछे भी एक सुंदर कहानी है। अभिनेता ने अपने ब्लॉग में इस बारे में लिखा था। उन्हीं के शब्दों में - “बाबूजी ने घर देखा क्योंकि हमने उन्हें और मां को अब हमारे साथ रहने के लिए आमंत्रित किया और इसका नाम रखा .. 'प्रतीक्षा' .. यह उन्हीं की एक कविता की पंक्ति से आया है... 'स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा'.. अमिताभ ने इस बंगले और इसमें लगे पुराने गुलमोहर पेड़ की याद करते हुए लिखा था " बच्चे इसके आसपास बड़े हुए.. पोते-पोतियों की तरह.. उनके जन्मदिन और त्योहारों के उत्सव ने इस खूबसूरत गुलमोहर पेड़ को इसके चमकीले नारंगी फूलों से सजाया, जो गर्मियों के दौरान खिलते थे... । अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी भी 2007 में इसी बंगले में हुई थी। आपको बता दें कि फिलहाल अमिताभ अपने परिवार के साथ 'जलसा' में रहते हैं। अमिताभ का यह प्यारा पहला घर 'प्रतीक्षा' विशेष यादें रखता है क्योंकि यहीं पर वे अपने माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार अब यही बंगला श्वेता बच्चन को बतौर उपहार दिया गया है।