Amitabh Bachchan Bold Scenes: बोल्ड सीन्स करके बुरी तरह फंसे अमिताभ बच्चन, 46 साल छोटी इस हसीना संग हरकतें देख खौल गया...
Amitabh Bachchan Bold Scenes: बोल्ड सीन्स करके बुरी तरह फंसे अमिताभ बच्चन, 46 साल छोटी इस हसीना संग हरकतें देख खौल गया...

Amitabh Bachchan Bold Scenes: मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. कई टॉप एक्ट्रेस संग उनकी जोड़ी हिट रहीं. हेमा मालिनी से लेकर रेखा तक के साथ अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में रोमांस किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन 44 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ भी एक फिल्म में बोल्ड सीन्स कर चुके हैं, जिस वजह से उनकी छवि काफी खराब हो गई थी. और उनको बहुत परेशनियों का सामना भी करना पड़ा था. तो आइए जानते है कौन है वो एक्ट्रेस...
दरअसल, शायद आपकों याद होगा... साल 2007 में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म निशब्द बनाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया गया. अमिताभ के अपोजिट इस फिल्म में 46 साल छोटी एक्ट्रेस दिखीं, जो काफी चर्चा में रहीं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जिया खान हैं, जो की अब इस दुनिया में नहीं हैं... जी हां, फिल्म निशब्द विवादित नॉवेल लोलिता और हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन ब्यूटी से इंस्पायर बताई जाती है.
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान की केमिस्ट्री दिखाने की पूरी पूरी कोशिश की गई, जिस वजह से ये फिल्म भी विवादों में रही. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान के कई ऐसे सीन्स दिखाए गए, जिस पर बवाल हुआ. दोनों के इंटीमेट सीन्स को देख लोगों के होश उड़ गए थे. जिया खान का पानी में अदाएं दिखाने से लेकर अमिताब बच्चन को किस करने तक सब कुछ देखने के लिए मिला. अमिताभ बच्चन और जिया खान के इंटीमेट सीन्स को देख लोग भड़क गए थे. अमिताभ बच्चन जिया खान से 46 साल बढ़े हैं और उम्र के इतने बड़े अंतर के बाद दोनों के बीच ऐसी नजदीकियां देख लोगों ने दोनों एक्टर की आलोचना की थी.
वहीं कहानी की बात करें तो अमिताभ बच्चन को फिल्म में अपनी बेटी की दोस्त जिया खान से प्यार हो जाता है. दोनों के बीच लिपलॉक सीन दिखाया गया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अधेड़ उम्र का इंसान 18 साल की लड़की को वासना से देखता है. राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को मिले खराब रिव्यू के बाद बताया था कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए सबसे मुश्किल साबित हुई. इस फिल्म के लिए न तो वह पछतावे में हैं और ना ही अमिताभ बच्चन पछतावा कर रहे हैं.
बता दें कि, इस बात का खुलासा जरूर हुआ कि फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन तनाव में रही थीं. राम गोपाल वर्मा ने बताया था कि जया बच्चन शूटिंग के दिनों में काफी टेंशन में रहती थीं. कहा जाता है कि अमिताभ ने अपनी पत्नी से नाराज होकर ही ये फिल्म करने के लिए हांमी भरी थी. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म इंटीमेट सीन्स से बेशक भरी थी, लेकिन चली बिल्कुल भी नहीं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन देखने के लिए मिला.