Begin typing your search above and press return to search.

ALTT App Ban In India: केंद्र सरकार ने बैन किया ALTT ऐप: मामले में एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा और मेरी मां का...

ALTT App Ban Par Ekta Kapoor Ka Reaction: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 OTT प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। केंद्र सरकार का आरोप है कि ये एप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लिल और आपत्तिजनक वीडियो परोस रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर दावे होने लगे कि ऑल्ट (ALTT) भारतीय टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। जिसके बाद एकता कपूर ने सफाई दी है।

केंद्र सरकार ने बैन किया ALTT ऐप: मामले में एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा और मेरी मां का...
X
By Chitrsen Sahu

ALTT App Ban Par Ekta Kapoor Ka Reaction: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 OTT प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। केंद्र सरकार का आरोप है कि ये एप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लिल और आपत्तिजनक वीडियो परोस रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर दावे होने लगे कि ऑल्ट (ALTT) भारतीय टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। जिसके बाद एकता कपूर ने सफाई दी है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होने लिखा कि ऑल्ट (ALTT) से उनका और उनकी मां शोभा कपूर का कोई लेना देना नहीं है। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि 'बालाजी टेलीफिल्म्स लिमेटड जो कि BSE और NSE में लिस्ट एक प्रोफेशनल तरीके से चलने वाली मीडिया कंपनी है। हाल ही में ऑल्ट (ALTT) डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के साथ हाल ही में विलय के बाद से इसका संचालन कर रही है।'




उन्होंने आगे लिखा कि 'मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ALTT को सरकार ने बंद कर दिया है, लेकिन इन खबरों के उलट, एकता कपूर (Ekta Kapoor)और शोभा कपूर का ALTT से अब कोई भी सबंध नहीं है। वे जून 2021 में ही ALTT से अलग हो चुकी हैं। अगर कोई इसके उलट दावा करता है, तो वह गलत है। मीडिया से अनुरोध है कि सही और सटीक जानकारी ही दी जाए। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह पालन करती है और अपना काम सबसे ऊंचे कॉर्पोरेट नियमों के साथ करती है।'

25 OTT प्लेटफॉर्म बैन

  • Ullu
  • बिग शॉट्स
  • देसी फ्लिक्स
  • नवरस लाइट
  • गुलाब एप
  • बूक्स
  • कंगन एप
  • बुल एप
  • जलवा एप
  • वाव एंटरटेनमेंट
  • लुक एंटरटेनमेंट
  • हिटप्राइम
  • नियो
  • शोएक्स
  • हॉटएक्स VIP
  • हलचल एप
  • नियोनएक्स VIP
  • सोल टॉकी
  • अड्डा टीवी
  • मूडएक्स
  • मोजफ्लिक्स
  • ट्राइफ्लिक्स
  • फ्यूगी
  • शोहिट

18 OTT प्लेटफॉर्म पहले हो चुके हैं बैन

यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म को बैन किया हो। इससे पहले भी सरकार ने 2024 में 18 OTT प्लेटफॉर्म को अश्लिल कंटेंट परोसने के आरोप मेंं बैन किया था।इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट्स , 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया को भी ब्लॉक कर दिया था।

  • हॉट शॉट्स वीआईपी
  • येसमा
  • वूवी
  • एक्स प्राइम
  • ट्राई फ्लिक्स
  • अनकट अड्डा
  • हंटर्स
  • रैबिट
  • नियॉन एक्स वीआईपी
  • एक्सट्रामूड
  • बेशरम्स
  • ड्रीम फिल्म्स
  • मूडएक्स
  • न्यूफ्लिक्स
  • प्राइम प्ले
  • फिगी
  • मोजफ्लिक्स
  • चिकूफ्लिक्स

किस कानून की तहत लगाया गया बैन

अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इन OTT प्लेटफॉर्म ऐप पर किस कानून की तहत बैन लगाया होगा, तो बता दें कि केंद्र सरकार ने उन सभी OTT प्लेटफॉर्म को चार कानूनों के तहत बैन किया है।

  • पहला है IT एक्ट 2000 (धारा 67)- यानी कि इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट डालना या फैलाना कानूनी अपराध है।
  • दूसरा है IT एक्ट 2000 (धारा 67A)- यानी कि इंटरनेट पर सेक्शुअल एक्टिविटि से जुड़ा वीडियो डालना गैरकानूनी है।
  • तीसरा है BNS 2023 (धारा 294)- यानी कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत या फिर गंदे शब्दों का इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
  • चौंथा है महिलाओं के अश्लील (निषेध) एक्ट 1986 (धारा 4)- किसी भी माध्यम से महिलाओं को अश्लील या फिर अपमानजनक रूप में दिखाना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।
Next Story