Allu Arjun Grandmother Death: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स पहुंचे घर...
Allu Arjun Grandmother Death: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स पहुंचे घर...

Allu Arjun Grandmother Death: मुंबई। साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है, दरअसल, तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी और दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकारत्नम का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. हर कोई अल्लू परिवार को सांत्वना दे रहा है. वही तमाम सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में मेगास्टार चिरंजीवी ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू कनकरत्नम का निधन शनिवार तकरीबन 1:45 बजे उनके हैदराबाद स्थित निवास पर वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि चिरंजीवी इस वक्त अल्लू अरविंद के साथ हैं और अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हैं. पवन कल्याण और नागाबाबू, अभी एक मीटिंग के लिए कहीं दूर हैं. वो कल अल्लू के परिवार से मिलने जाएंगे. राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी दुखद खबर मिलते ही अपने शूट कैंसिल कर दिए हैं. अल्लू कनकरत्नम का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे से निर्माता अल्लू अरविंद के घर पर उनके परिवार, दोस्तों और जानने वालों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. चिरंजीवी ने अपनी सास के निधन पर X पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'हमारी सास... अल्लू रामलिंगय्या गारू की पत्नी कनकरत्नम गारू का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने हमारी फैमिली के लिए जो प्यार, साहस और लाइफ वैल्यूज दिखाए, वो हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले.'
बता दें कि, अल्लू अर्जुन अपनी दादी के बेहद करीब थे. दिसंबर 2024 में ‘पुष्पा 2’ स्टाम्पीड केस में गिरफ्तारी के बाद जब वे घर लौटे थे तो उनकी दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वे अल्लू अर्जुन की नजर उतारती नजर आई थीं. अर्जुन ने उनके पैर छुए और दोनों भावुक होकर गले लगे. अल्लू कनकरत्नम के निधन की खबर ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को गहरे शोक में डुबो दिया है. कई तेलुगु सितारे और इंडस्ट्री के दिग्गज परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि अल्लू कनकरत्नम के पति, अल्लू रामलिंगैया भी साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और पद्मश्री अवॉर्डी थे. उनका निधन जुलाई 2004 में हुआ था.
