Alicia Kaur Video: इंडिया की इस टॉप मॉडल ने की हद पार, पहनी इतना गंदी ड्रेस, हो गई फजीहत, देखिए वायरल वीडियो...
इंडिया की इस टॉप मॉडल ने की हद पार, पहनी इतना गंदी ड्रेस, हो गई फजीहत, देखिए वायरल वीडियो...

Alicia Kaur Video: मुंबई। इंडिया की जानी मानी टॉप सुपरमॉडल और मुंबई की ‘रनवे क्वीन’ यानि एलिसिया कौर अपने मॉडलिंग से हर बार लोगो को चौंका देती है. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो जाती है. एलिसिया अपनी एक झलक लोगों को अपना दीवाना बना लेती है. अब हाल ही में एलिसिया का एक हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एलिसिया ने ऐसी गंदी ड्रेस पहना जिसे देखने के बाद लोग गुस्से से भड़क गए है, और जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है.
दरअसल, सुपरमॉडल एलिसिया कौर हाल ही में ‘हसीना बाजार इंडिया वूमन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड्स में गई थीं. जहां उन्होंने काले कोट में धमाकेदार एंट्री ली. उन्होंने ब्लैक कलर का कोट और गले में क्लासिक और रॉयल डिजाइनर नेकपीस पहना हुआ था. खास बात ये थी कि कोट पीछे से कटा हुआ था और आगे से भी ओपेन था. उन्होंने कोट के नीचे कुछ नहीं पहन रखा था. सिवाय एक हार के… यही सब देख यूजर्स सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं. यहाँ देखिए वीडियो...
सोशल मीडिया का एक यूजर ने भड़कते हुए कमेंट में लिखा- ‘ये कैसे कैसे फैशन आ गए हैं?’, वही दूसरे ने लिखा- ‘मुझे असहज महसूस हो रहा है.’ तीसरे ने लिखा- ‘क्यों पहना है, उतार के फेंक दो ज्यादा अच्छा है.’
