Alia in Secretary Vedika Arrested: आलिया भट्ट की EX सेक्रेटरी गिरफ्तार! एक्ट्रेस को लगाया 76 लाख का चूना, जानिए पूरा मामला...
Alia in Secretary Vedika Arrested: शेट्टी हुई गिरफ्तार: एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लगाया 76 लाख का चूना, जानिए पूरा मामला...

Alia in Secretary Vedika Arrested: मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, यहां मामला एक्ट्रेस आलिया के साथ 76 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए मुंबई की जुहू पुलिस ने एक्ट्रेस के पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी पर आरोप में गिरफ्तार किया है. तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, यहां मामला मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच पैसे गबन करने की बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप है कि, शेट्टी ने फर्जी बिल्स के आधार आलिया और उनके प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख की राशि अवैध तरीके से प्राप्त की, वेदिका फर्जी बिल्स क्रिएयेट कराती थी, और आलिया के सिग्रेचर लेती थी और फिर सारा पैसा अपने दोस्त के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती थी, वही इस तरह से करीब 2 साल में शेट्टी ने करीब 76 लाख रुपए का हेरा-फेरी की, इतना ही नहीं इस मामले में इसी साल जनवरी महीने में जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से ही वेदिका का कुछ अता-पता नहीं था, वेदिका को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि पिछले कुछ 4 से 5 महीने फरार थी, लेकिन बीते दिन ही पुलिस के हाथे लग गई, और उसे बेंगलुरु से अरेस्ट किया गया.
बता दें कि, अब इस मामले में कोर्ट में पेश भी किया गया, जिसके बाद कोर्ट आरोपी वेदिका को 10 जुलाई तक के लिए पुलिस के हिरासत में भेज दिया है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात की जाए तो, इसका नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन है.
