Alia Bhatt News: आलिया भट्ट बनीं ब्राइड्समेड! सहेली की शादी में खुशी से रहीं साइड में, नहीं लूटी लाइमलाइट, तीरीफों से पटा सोशल मीडिया...
Alia Bhatt News: आलिया भट्ट बनीं ब्राइड्समेड! सहेली की शादी में खुशी से रहीं साइड में, नहीं लूटी लाइमलाइट, तीरीफों से पटा सोशल मीडिया...

Alia Bhatt News: मुंबई। आलिया भट्ट हाल ही में अपनी सबसे अच्छी दोस्त तान्या साहा गुप्ता और उनके बाॅय फ्रैंड डेविड एंजेलोव की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन गईं थीं। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस खास शादी में उन्होंने पूरा दिल लगाकर ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई।अपने पूरे ग्रुप के साथ उन्होंने तान्या के इर्द-गिर्द एक से बढ़कर एक फोटोज़ क्लिक करवाईं लेकिन कहीं भी दुल्हन के हिस्से की लाइमलाइट नहीं छीनीं। उन्होने जिस ग्रेस और खुशी के साथ ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई, उसकी जम कर तारीफ़ हो रही है। शादी में उनके लुक की भी ज़बरदस्त चर्चा हो रही है।
आलिया भट्ट मौजूदा समय में बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं। अभी-अभी कान्स में उन्होंने अपने हुस्न के जलवे बिखेरें हैं जिसकी चर्चा अभी थमी भी नहीं है। वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इस पूरे वेडिंग फंक्शन में उन्होंने एक-से-एक ड्रैसेज़ कैरी की हैं और फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके हर लुक में चार चांद लगा रही है उनकी मनमोहक हंसी और सहेली की शादी में शामिल होने की खुशी।
लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात की तारीफ़ हो रही है, वह है उनका ग्रेसफुल बिहेवियर। टाॅप की एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने सहेली की शादी में लाइमलाइट नहीं लूटी और परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका निभाई। आलिया के फैन्स उनके इस व्यवहार को देखकर गदगद हो गए हैं और तारीफों की बाढ़ आ गई है।
आलिया के लुक की बात करें तो एक फोटो में आलिया को ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में देखा जा सकता है। दुल्हन तान्या की सभी सहेलियों ने इस दौरान ब्लैक ड्रैस पहन रखी है। वहीं दूसरे लुक में आलिया ने मल्टीकलर्ड कलीदार लहंगा पहना और साथ में मस्टर्ड येलो ब्लाउज पहना। उन्होंने बोहो लुक अपनाया। आलिया व्हाइट एम्बेलिश्ड ब्रालेट, मैचिंग ब्लेज़र और क्रीम स्कर्ट में भी नज़र आईं। उनके सभी लुक शानदार रहे।
तान्या की बात करें तो वे एक फैशन टैक ब्रांड की संस्थापक और पूर्व बैंकर हैं। उन्होंने लंदन के फेमस इंपीरियल काॅलेज से बायोकैमेस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है। तान्या और आलिया बहुत क्लोज़ फ्रैंड्स हैं।
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इस साल 'अल्फा' फिल्म में नज़र आएंगी जो यशराज बैनर की महिला प्रधान स्पाय थ्रिलर मूवी है। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म रोमांस, लव एंड वाॅर में नज़र आने वाली हैं जिसमें उनका साथ पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल देंगे। वे ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में भी नज़र आएंगी।