Begin typing your search above and press return to search.

डांस करते दौरान आचनक गिर पड़ीं अलाया एफ, शेयर किया 3 साल पुराना कथक वीडियो... देखे

डांस करते दौरान आचनक गिर पड़ीं अलाया एफ, शेयर किया 3 साल पुराना कथक वीडियो... देखे
X
By NPG News

मुंबई 28 फरवरी 2022 I सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम बढ़ा चुकीं एक्ट्रेस अलाया एफ जल्द ही 2 बेहद खास प्रोजेक्ट करती दिखाई पड़ेंगी। अलावा की फिल्म 'यू टर्न' और 'फ्रेडी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अलाया एफ वर्क फ्रंट पर काफी मेहनत कर रही हैं और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के जरिए फैंस को इसकी झलक भी दी है। अलाया फर्नीचरवाला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कथक करती दिखाई पड़ रही हैं। हालांकि वीडियो के अंत में वह गिर पड़ती हैं। अलाया किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह कमाल का डांस कर रही हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखकर फैंस भी उनकी आर्ट पर फिदा होते दिखाई पड़ रहे हैं। अलाया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'तीन साल पहले की बात। दोबारा इस स्ट्रेंथ को पाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।'

यानि अलाया का ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि 3 साल पहले का है जब वह कथक में एक्सपर्ट हुआ करती थीं। हालांकि उनके वीडियो कैप्शन से अंदाजा ये भी लग रहा है कि वह फिर एक बार इस डांस फॉर्म को सीख रही हैं। अलाया ने लिखा, 'आज बहुत लंबे वक्त के बाद घुटनों पर चक्कर मारने की कोशिश की और बहुत अलग सा महसूस हुआ। दोबारा कथक पर वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हूं।' बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं। कबीर बेदी और प्रतिमा बेदी उनके नाना-नानी हैं। अलाया एफ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, हालांकि अभी तक उन्हें वो प्रोजेक्ट नहीं मिला है जिसके जरिए वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम कर पाएं। नाम आलिया से मेल खाने के चलते उन्होंने अपना नाम तक बदला है।

Next Story