Akshra Singh Video: अक्षरा सिंह के शो में मचा बवाल: खूब तोड़ी कुर्सियां, बेकाबू भीड़ देख पुलिस ने बरसाए जमकर लाठीचार्ज...
Akshra Singh Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में जमकर हंगामा हो गया। अक्षरा गुरुवार को एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची थीं। भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शो के दौरान दर्शकों ने बेकाबू होकर सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली, जमकर हंगामा हुआ।
Akshra Singh Video: उत्तर प्रदेश। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में जमकर हंगामा हो गया। अक्षरा गुरुवार को एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची थीं। भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शो के दौरान दर्शकों ने बेकाबू होकर सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली, जमकर हंगामा हुआ। ऐसे में भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी अक्षरा। भोजपुरी एक्ट्रेस के चाहने वाले और उन्हें देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। शो के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए और वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे पर उतारू दर्शकों ने वहां कुर्सियां तोड़ डाली और जमकर हंगामा हुआ।बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। देखिए वीडियो...
#BreakingNews #सिद्धार्थनगर
— Aaj Ki Khabar (@AajKiKhabarNews) February 2, 2024
पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का चल रहा था कार्यक्रम नही संभाल पाई पुलिस भीड़ , करना पड़ा लाठी चार्ज
सिद्धार्थनगर महोत्सव में पुलिस ने जमकर बरसाई डंडे वीडियो हुआ सोसल मीडिया पर वायरल।#SiddharthnagarMahotsav… pic.twitter.com/dPCkQlcORI
इवेंट में हालात बेकाबू हुए, तो बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्टेज से अक्षरा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। हालांकि लोगों ने एक्ट्रेस की एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। वैसे ये पहली दफा नहीं जब अक्षरा के इवेंट में हंगामा हुआ। इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसा माहौल बन चुका है। कुछ दिन पहले भी वह पटना के एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसके बाद वहां भी पुलिस को लाठीचार्ज करके मामला संभालना पड़ा था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए थे।