Akshay Kumar Police Station Video: ऐसा क्या हुआ अक्षय कुमार के साथ, पुलिस स्टेशन में जबरदस्त भड़के एक्टर, बोले- आग लगा दूंगा पूरे शहर को...
Akshay Kumar Police Station Video : मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए अक्की एक बार फिर भक्त और भगवान के बीच के रिश्ते को दिखाने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे काफी पसंद भी किया गया है। हालांकि, 27 कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए-रेटिंग के साथ रिलीज करने का आदेश दिया है। हालांकि इसी बीच अक्षय ने OMG 2 का नया टीजर शेयर किया है।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओएमजी 2 की एक क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में अक्षय कुमार पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने गुस्से से लाल-पीले होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनका कोई सामान खो गया है। अक्षय कहते हैं- 'आग लगा दूंगा पूरे शहर को, अगर मेरा सामान नहीं मिला... तुम सब मेरा गुस्सा नहीं जानते, पिछली बार जब गर्म हुआ था तो 13 दिन लगे थे, 13 दिन लगे थे ठंडा होने के लिए।' पंकज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'कहां मिलेगा इनका सामान? जानिए कल!#OMG2Tomorrow।' इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया- 'देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' वहीं एक दूसरे शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'ब्लॉकबस्टर ओवरलोडिंग।' यहां देखिए वीडियो...
कहाँ मिलेगा इनका सामान? जानिए कल! 🔱 #OMG2Tomorrow
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 10, 2023
Book tickets now: https://t.co/GpHO0GbDFD#OMG2 in cinemas tomorrow. @akshaykumar @yamigautam @raiamitbabulal #JyotiDeshpande @AndhareAjit @VipulDShahOpti @ashwinvarde @bahlrajesh #DrChandraprakashDwivedi @vbfilmwala pic.twitter.com/f7cs0iqT5K
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' उनकी फिल्म 'ओएमजी' का सिक्वल है जो कि 2012 में रिलीज हुई थी। 'ओएमजी 2' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी अहम रोल निभाएंगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने कांति शरण मुद्गल का किरदार निभाया है जो भगवान शिव के प्रबल भक्त हैं। वे एक प्यार करने वाले पिता और एक अच्छे पति हैं। फिल्म में उनके बेटे विवेक पर आरोप लगता है कि उसका कैरेक्टर खराब है जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है।