Begin typing your search above and press return to search.

Ajith Kumar Car Accident: सुपरस्टार अजित कुमार का हुआ भयानक कार क्रैश, बैरियर से टकराने के बाद 7 बार घूमी, देखें दहला देने वाला वीडियो...

Ajith Kumar Car Accident: सुपरस्टार का हुआ भयानक कार क्रैश, बैरियर से टकराने के बाद 7 बार घूमी, देखें दहला देने वाला वीडियो...

Ajith Kumar Car Accident: सुपरस्टार अजित कुमार का हुआ भयानक कार क्रैश, बैरियर से टकराने के बाद 7 बार घूमी, देखें दहला देने वाला वीडियो...
X

Ajith Kumar Car Accident

By Gopal Rao

Ajith Kumar Car Accident: मुंबई। साउथ फिल्म के सुपरस्टार अजित कुमार के साथ दुबई में बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक्टर के कार का बहुत बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कार की बोनट के परखच्चे भी उड़ गए. आइए जानते है एक्टर के साथ क्या हुआ....

जानकारी के मुताबिक, दुबई में 24एच रेस के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे. तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. ये हादसा इतना भयावह था, जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी. बताया जा रहा है कि उस वक्त कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी. इतनी स्पीड में टक्कर होने पर कार सात से आठ बार घूमती हुई नजर आई. जिसके बाद दर्दनाक हादसे में कार की परखच्चे उड़ गए। लेकिन बाद में देखा जा सकता है की अजित सुरक्षित कार से बाहर निकल रहे हैं. मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ का सदस्य मौजूद है और उन्हें कार से बाहर निकालते दिख रहा है. घटना में एक्टर को एक खरोंच भी नहीं आई. वीडियो देख कर उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई. वहीं अब अभिनेता अजित कुमार के मैनजेर सुरेश चंद्रा ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, "अजित को कोई चोट नहीं आई है और वह स्वस्थ हैं. जब ये घटना हुई, तब वह 180 किमी की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. वह दोबारा से प्रैक्टिस शुरू करेंगे.

आपको बता दें कि, अजीत कुमार मोटर रेसिंग के लिए भी जाने जाते हैं. वे अक्सर इस प्रकार की रेसिंग प्रतियोगिता में शामिल होते रहे हैं. अब, एक दशक से अधिक समय के बाद, अजित कुमार अपनी नई टीम ‘अजित कुमार रेसिंग’ के साथ ट्रैक पर वापस आ गए हैं. अजित रेसिंग टीम के मालिक हैं और वे अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ रेस में भाग लेने वाले थे. फैबियन डफीक्स पिछले साल दिसंबर में टीम मैनेजर बने थे.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story