Begin typing your search above and press return to search.

Aishwarya Rai With Shah Rukh Khan: जब बिना बताए फिल्मों से हटा दी गई थी ऐश्वर्या राय, शाहरुख संग बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होना बना जिंदगी का टर्निंग पॉइंट

Aishwarya Rai With Shah Rukh Khan: ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हे फिल्मों से निकाल दिया गया था और ऐसी एक नहीं बल्की तीन फिल्में हैं जो काफी सुपरहिट साबित हुई लेकिन उन फिल्मों में ऐश्वर्या नजर नहीं आई। चलते चलते, वीर जारा और कल हो ना हो इन फिल्मों में अभिनेत्री को साइन तो किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हे बाहर का रास्ता भी दिखाया गया हालांकि अभिनेत्री ने हार नहीं मानी और खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में साबित किया।

Aishwarya Rai With Shah Rukh Khan: जब बिना बताए फिल्मों से हटा दी गई थी ऐश्वर्या राय, शाहरुख संग बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर होना बना जिंदगी का टर्निंग पॉइंट
X
By Supriya Pandey

Aishwarya Rai With Shah Rukh Khan: ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हे फिल्मों से निकाल दिया गया था और ऐसी एक नहीं बल्की तीन फिल्में हैं जो काफी सुपरहिट साबित हुई लेकिन उन फिल्मों में ऐश्वर्या नजर नहीं आई। चलते चलते, वीर जारा और कल हो ना हो इन फिल्मों में अभिनेत्री को साइन तो किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हे बाहर का रास्ता भी दिखाया गया हालांकि अभिनेत्री ने हार नहीं मानी और खुद को एक सफल अभिनेत्री के रूप में साबित किया।

इन घटनाओं का जिक्र ऐश्वर्या ने खुद एक इंटरव्यू में किया था उन्होने बताया था कि ये निर्णय उनका नहीं था और उन्हें इस बारे में कोई ठोस वजह भी नहीं बताई गई। ऐश्वर्या ने कहा था कि मैंने कभी फिल्म नहीं छोड़ी, मुझे फिल्म से निकाल दिया गया। मुझे आज तक नहीं बताया गया कि क्यों ऐसा किया।

बताया जाता है कि ये घटनाएं तब हुई जब सलमान खान से उनके ब्रेकअप की खबरें थी और ऐश्वर्या को फिल्म से निकालने के पीछे भी यही वजह बताई जाती है। बताया जाता है कि सलमान खान ने फिल्म चलते-चलते के सेट पर पहुंचकर हंगामा किया था, जिसके बाद निर्माताओं ने फिल्म से ऐश्वर्या को रिप्लेस कर दिया। इसी तरह कल हो न हो और वीर-ज़ारा में भी उन्हें रिप्लेस किया गया, हालांकि इन फैसलों की पुष्टि कभी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई।

इन अनुभवों ने ऐश्वर्या को ये समझने पर मजबूर किया कि बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कोई भी सितारा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता। किसी को भी किसी भी वक्त हटाया जा सकता है, चाहे वो कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो। हालांकि, इन झटकों से ऐश्वर्या ने खुद को टूटने नहीं दिया। उन्होंने 'देवदास', 'गुरु', 'जोधा अकबर', 'धूम 2' जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी और खुद को एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। आज भी वो दर्शकों के दिलों में उसी शान से राज करती हैं, जैसे पहले करती थीं।

Next Story