मुंबई 8 फरवरी 2022 I बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर की एक तस्वीर को शेयर किया. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. यहां वो कोरोनाग्रस्त होने के बाद लगभग 28 दिनों से भर्ती थीं. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्हें 6 फरवरी को अंतिम विदाई दी गई. राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम हस्तियां लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैंस और सेलेब्स उन्हें लगातार याद कर रहे थे. बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं रहतीं। उन्होंने 7 फरवरी की रात इंस्टा पर लिखा है, शब्द नहीं हैं... आपकी दिव्य आत्मा को शांति मिले, लताजी... ईश्वर कृपा करे...आपकी और आपके आशीर्वाद के लिए बहुत आभारी हूं... ऐश्वर्या के पोस्ट पर कई लोगों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है। वहीं कई लोगों ने लेट पोस्ट पर ट्रोल किया है। एक फॉलोअर ने लिखा है बड़ी जल्दी याद आ गया। एक और ने लिखा है, हद है इतना लेट। बता दें कि इस दुखद घड़ी में भी लोग सिलेब्स की ट्रोलिंग से बाज नहीं आ रहे। इससे पहले शाहरुख खान के लिए भी सोशल मीडिया में काफी नेगेटिव बातें लिखी गई थीं। वह लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने दुआ पढ़कर फूंक मारी तो उन्हें यह कहकर ट्रोल किया गया कि वह थूक रहे हैं। वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्रोल करने वाले को पलटकर सबक भी सिखाया है। दिव्यांका के श्रद्धांजलि ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा था कि कहां से कॉपी किया है।
हालांकि, कई यूजर्स को लता मंगेशकर के लिए ऐश्वर्या राय का देर से पोस्ट डालना नहीं अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा है- अब याद आया. वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया है- हद है इतनी लेट. एक शख्स ने ऐश्वर्या राय के पोस्ट पर कमेंट किया है- जल्दी याद आ गया. लता मंगेशकर की बात करें तो उन्होंने 1940 से लगातार एक से बढ़कर एक गाने गाए. भारतीय सिनेमा के महान पार्श्व गायकों में से एक के रूप में, लता मंगेशकर ने साल 1942 में 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. अपने सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने 'अजीब दास्तान है ये', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'नीला आसमां सो गया' और 'तेरे लिए' जैसे कई यादगार ट्रैक्स को अपनी आवाज दी है. ऐश्वर्या राय के लिए भी लता मंगेशकर ने कई फिल्मों में गाने गाए थे.