Begin typing your search above and press return to search.
Aileen Wuornos: 7 लोगों का किया कत्ल, 30 बार हुई रेप की शिकार, अब Netflix पर रिलीज हुई दुनिया की सबसे खतरनाक महिला सीरियल किलर की सच्ची कहानी
Aileen Wuornos Netflix Documentary Explainer: जिसने सात लोगों की हत्या की, खुद 30 बार रेप झेला। उसकी असली कहानी अब नेटफ्लिक्स पर।

Aileen Wuornos Netflix Documentary: जब भी कभी 'सीरियल किलर' का नाम लिया जाता है तो ज़्यादातर लोग किसी पुरुष अपराधी की की तस्वीर अपने जेहन में बनाते हैं। लेकिन एलीन वुर्नोस (Aileen Wuornos) ने इस धारणा को पलट दिया था।
अमेरिका की यह महिला सीरियल किलर अपने दर्द, शोषण और प्रतिशोध से भरे जीवन की वजह से आज भी चर्चा में है। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई डॉक्युमेंट्री Aileen: Queen of the Serial Killers में उसकी पूरी कहानी दिखाई गई है, एक ऐसी महिला की, जिसने सात लोगों की जान ली और खुद 30 से ज़्यादा बार रेप का दंश झेला।
कौन थी एलीन वुर्नोस?
एलीन का जन्म 1956 में अमेरिका के मिशिगन में हुआ था। बचपन से ही उसकी ज़िंदगी संघर्ष और हिंसा से भरी रही। उसके पिता मानसिक रोगी और अपराधी थे जबकि मां ने बचपन में ही उसे छोड़ दिया।
13 साल की उम्र से पहले ही एलीन कई बार यौन शोषण की शिकार हुई। बाद में उसने खुद कहा मेरे साथ 30 से ज़्यादा बार रेप हुआ। उस वक्त मेरा भरोसा इंसानियत पर से उठ गया था। कम उम्र में ही उसने सड़क किनारे वेश्यावृत्ति शुरू कर दी। यही उसका गुज़ारा था और यही उसके अंधेरे जीवन का रास्ता भी बना।
सात हत्याओं से हिल गई थी फ्लोरिडा पुलिस
1989 से 1990 के बीच एलीन ने फ्लोरिडा हाईवे पर सात पुरुषों की हत्या कर दी। उसका दावा था कि ये सभी उसे यौन शोषण की धमकी दे रहे थे और उसने आत्मरक्षा में उन्हें मारा है।
हालांकि पुलिस ने इसे एक प्लांड सीरियल मर्डर माना। 1991 में एलीन गिरफ्तार हुई और 2002 में उसे लेथल इंजेक्शन के जरिये मौत की सजा दी गई।
उसकी कहानी ने हॉलीवुड को भी हिला दिया
एलीन की कहानी इतनी सनसनीखेज थी कि 2003 में उस पर Monster नाम की फिल्म भी बनी जिसमें Charlize Theron ने उसका किरदार निभाया। इस रोल के लिए थेरॉन को ऑस्कर मिला था।
अब नेटफ्लिक्स की डॉक्युमेंट्री Aileen: Queen of the Serial Killers उसकी ज़िंदगी के असली पहलुओं को और गहराई से दिखाती है। इसमें उसके इंटरव्यू, असली फुटेज और कोर्ट ट्रायल के हिस्से भी शामिल किये गया हैं जो दर्शकों को एक झकझोर देने वाला फील देते हैं।
एक औरत जिसने सिस्टम को सवालों के कटघरे में खड़ा किया
एलीन की कहानी सिर्फ एक सीरियल किलर की नहीं, बल्कि उस समाज की भी है जिसने उसे बार-बार तोड़ा। गरीबी, यौन शोषण और हिंसा के बीच उसने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके फैसले उसे मौत की सजा तक ले गए। आज भी कई मनोवैज्ञानिक इसे सिस्टम की विफलता की कहानी मानते हैं जहाँ पीड़िता आखिरकार अपराधी बन गई।
देखने लायक क्यों है यह डॉक्युमेंट्री?
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज़ न केवल एलीन की मानसिक स्थिति को समझने की कोशिश करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि समाज और न्याय व्यवस्था ने उसे कैसे अकेला छोड़ दिया। अगर आप True Crime कंटेंट पसंद करते हैं, तो यह डॉक्युमेंट्री आपको भीतर तक झकझोर देगी।
Next Story
