Begin typing your search above and press return to search.

जैकलीन फर्नांडिस की प्राइवेट तस्वीर लीक, लोगों ने कहा दी ऐसी बात... देखें विडियो

जैकलीन फर्नांडिस की प्राइवेट तस्वीर लीक, लोगों ने कहा दी ऐसी बात... देखें विडियो
X
By NPG News

मुंबई 12 जनवरी 2022 I बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब जैकलीन की एक प्राइवेट फोटो सुकेश चंद्रशेखर के साथ वायरल हो रही है. इसमें सुकेश (Sukesh) Jacqueline की नोज पर किस कर रहा है और एक्ट्रेस की गर्दन पर लव बाइट दिख रहा है. इस फोटो पर जैकलीन ने रिएक्ट भी किया है. उन्होंने लोगों और मीडियाकर्मियों से इस फोटो को शेयर ना करने की अपील की है. लेकिन, सवाल उठता है कि ये प्राइवेट फोटो या वीडियो आखिर फोन से लीक कैसे हो जाते हैं? यहां पर आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं जिससे यूजर के फोटो और वीडियो फोन से लीक हो जाते हैं. इसमें सबसे बड़ा हाथ मैलेशियस सॉफ्टवेयर का होता है. मैलेशियस सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस पर नजर रखते हैं और ऐसे ऐप आपके फोन से फोटो या वीडियो को सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं. आप जब किसी अनजान ऐप को फोटो या गैलरी एक्सेस करने की परमिशन देते हैं तो ये आपके लिए डेटा का मिसयूज भी कर सकता है.


इंस्टाग्राम पर जैकलीन का एक नया वीडियो सामने आया है। इसे विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री अपनी रेड ड्रेस फ्लॉन्ट करती देखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वो कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस दे रही हैं और इसमें उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने अभिनेत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया एक महिला यूजर ने अभिनेत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पैसे लेकर जैकलीन अपनी इमेज सुधारने की कोशिश कर रही हैं।' वहीं एक अन्य ने तो उनके बॉडीगार्ड की तुलना उनके कथित बॉयफ्रेंड से करते हुए कहा, 'सुकेश से सही तो इसका बॉडीगार्ड है। सुकेश कहां गया, दिख नहीं रहा।' वहीं कुछ फैंस ने अभिनेत्री की स्माइल और उनके लुक की तारीफ भी की। सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है और उसपर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस के साथ-साथ कई और केस भी दर्ज हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन और सुकेश पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हाल ही में दोनों की एक किस करते हुए फोटो वायरल हुई जिसमें अभिनेत्री के गले पर लव बाइट नजर आ रहा था

सुकेश संग अपने रिश्ते पर जैकलीन ने अपनी सफाई पेश करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, "भारत और इसके लोगों ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैंने यहां रहकर बहुत कुछ सीखा भी है और इस समय मैं ऐसे वक्त से गुजर रही हूं जो मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं इस वक्त से जल्दी बाहर निकलूंगी। मेरी मीडिया फ्रेंड्स से ये रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवसी का खयाल रखें और मेरी पर्सनल फोटोज ऐसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें। आप ऐसा अपने करीबी और अजीज लोगों के साथ नहीं करते। मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा मेरे साथ भी नहीं करेंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी। धन्यवाद।

Next Story