Begin typing your search above and press return to search.

शादी के 5 साल बाद 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं मां, एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म.... जानें क्या है बच्चों के नाम..

शादी के 5 साल बाद 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं मां, एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म.... जानें क्या है बच्चों के नाम..
X
By NPG News

मुंबई 18 नवंबर 2021 I बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं। 46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। प्रीति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं।'प्रीति ने इसके बाद लिखा, हम जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट को इस खूबसूरत जर्नी के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार। बता दें कि ये जुड़वां बच्चे सेरोगेसी से हुए हैं जिसमें से एक लड़का है और एक लड़की. सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रीति जिंटा ने दोनों के नाम की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि कपल ने बेटे का नाम जय और बेटी का जिया रखा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और जीन गुडइनफ (Gena Goodenough) ने अपनी सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है-"सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ एक खास खबर शेयर करना चाहती हूं. जीन और मैं बहुत खुश हैं यह हमारे लिए सबसे खास पल है. हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं. हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे किराएदार को दिल से धन्यवाद. जीन, प्रीति, जय और जिया.'

प्रीति जिंटा ने बताए अपने जुड़वां बच्चों के नाम:- प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हसबैंड संग अपनी फोटो के साथ एक स्पेशल नोट शेयर करके यह गुड ... https://www.aajtak.in/entertainment/bollywood-news/story/preity-zinta-became-mother-of-twins-babies-surrogacy-at-the-age-of-46-know-kids-name-tmov-1358919-2021-11-18मालूम हो कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी और फिलहाल और वो अपने पिता के साथ वहीं रहती हैं, हालांकि वो भारत आती रहती हैं. प्रीति ने अपने नए जीवन का खुशियों से स्वागत किया है, इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस और बॉलीवुड सितारे एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं और साथ ही उनके मदरहुड में आने का स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि प्रीति का नाम इसके पहले मशहूर बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ जुड़ा था और दोनों लंबे समय तक साथ में थे, लेकिन बेहद दुखत तरीके से इस रिश्ते का अंत हुआ था.

पांच साल पहले हुई है जीन और प्रीति की शादी:- प्रीति जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जेन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। यह शादी राजपूती अंदाज में हुई थी। शादी गुपचुप तरीके से हुई थी और इनकी वेडिंग फोटोज भी करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं। दोनों अमेरिका में रहते हैं। जीन पेशे से लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। प्रीति के करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' उनकी अंतिम फिल्म थी।

Next Story