Begin typing your search above and press return to search.

Adrija Roy Engagement: अनुपमा की लाड़ली ने रचाई सगाई, साउथ इंडियन की दुल्हन में आई नजर, देखिए तस्वीरें...

Adrija Roy Engagement: हिंदी टीवी सीरियल "अनुपमा" में "राही" का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर से सगाई रचा ली है। वही बहुत जल्द दोनों शादी के बंध में बंधने वाले है।

Adrija Roy Engagement: अनुपमा की लाड़ली ने रचाई सगाई, साउथ इंडियन की दुल्हन में आई नजर, देखिए तस्वीरें...
X
By Gopal Rao

Adrija Roy Engagement: मुंबई। हिंदी टीवी शो का लोकप्रिय सीरियल "अनुपमा" में "राही" का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने अपनी जीवन की नई शुरूआत करने जा रही है। पिछले काफी समय से अद्रिजा की शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की सुन्दर तस्वीरें साझा कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। तो आइए जानते है कौन अनुपमा की लाड़ली राही का हमसफर साथी...

दरअसल, अद्रिजा रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें खूबसूरत साउथ इंडियन लुक में देखा जा सकता है। खूबसूरत साड़ी, गजरे और टेंपल जूलरी में अद्रिजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटोज पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने अद्रिजा को बधाई दी। वहीं कुछ यूजर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि अब वह शादी की खुशखबरी कब देंगी। नीचें देखिए तस्वीरे...

बता दें कि अद्रिजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ कैप्शन में लिखा- 'उस प्यार से सगाई, जिसके लिए मैंने प्रार्थना की थी। एक सिंपल हेलो से पवित्र वादे तक, मेरे दिल को घर मिल गया। मुझे अपने प्यार से प्यार है।' फोटोज पर कमेंट करते हुए यूजर दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा - 'बहुत ही खूबसूरत जोड़ी।' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत-बहुत मुबारक, आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें।' एक और यूजर ने लिखा- 'आप दोनों को बधाई हो।'

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 11 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story