Begin typing your search above and press return to search.

Aditi Dhiman Threat: दुष्कर्म करेंगे…सिर धड़ से अलग, इस मशहूर एक्ट्रेस को जान की धमकी, डर के मारे बुर्का पहन घर से निकलने को मजबूर, जानिए...

Aditi Dhiman Threat: दुष्कर्म करेंगे…सिर धड़ से अलग, इस मशहूर एक्ट्रेस को जान की धमकी, डर के मारे बुर्का पहन घर से निकलने को मजबूर, जानिए...

Aditi Dhiman Threat: दुष्कर्म करेंगे…सिर धड़ से अलग, इस मशहूर एक्ट्रेस को जान की धमकी, डर के मारे बुर्का पहन घर से निकलने को मजबूर, जानिए...
X
By Gopal Rao

Aditi Dhiman Threat: मुंबई। बॉलीवुड की एक फिल्म ‘हमारे बारह’ आ रही है, जिसमें महिलाओं पर होने वाले घरेलू अत्याचार, सामाजिक दबाव को दिखाने की कोशिश की जा रही है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालाँकि ये फिल्म लंबी कंट्रोवर्सी में फँस गई थी, क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथी इस फिल्म को रिलीज करने का विरोध कर रहे थे। इस फिल्म में लीड कैरेक्टर अन्नू कपूर का है, जिनके साथ अदिति धीमान उनकी बेटी जरीन का किरदार निभा रही हैं। अब अदिति धीमान ने खुलासा किया है कि उनका ‘सिर तन से जुदा करने’, ‘रेप करने’ और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

दरअसल, एक मीडिया न्यूज़ से बातचीत में अदिति धीमान ने कहा- “इतने रेप और मौत की धमकियाँ मिली की बाप रे! अभी मेरे मैसेजेस में सब पड़े हैं। सोशल मीडिया पर प्राइवेटली मैसेज करते हैं और आधे से ज्यादा तो फेक और फेसलेस अकाउंट्स हैं। मतलब एक दिन मैं अचानक उठी और इतने मैसेजेस देखे। सोचा हम लोग सोसायटी के लिए कुछ अच्छा करना चाह रहे हैं, लेकिन हमें ही जान से मार देंगे, सिर धड़ से अलग कर देंगे। रेप कर देंगे। ऐसे-ऐसे मैसेज आ रहे हैं। एक आर्टिस्ट के तौर पर ये बहुत ज्यादा दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपके पास इसे इग्नोर करने के अलावा कुछ नहीं रह जाता है।” हमारे बारह में अदिति धीमान ने अन्नू कपूर की बेटी जरीन का रोल निभाया रही हैं। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी बेटी का है जो बागी है, लेकिन साथ ही अपने माँ-बाप की इज्जत का भी ख्याल रखती है। उन्हें दुख भी नहीं पहुँचाना चाहती। वो एक ऐसे परिवार में जन्मी है, जिसमें महिलाओं का कोई अस्तित्व नहीं माना जाता है। फिर भी वो सपने देखने से हिचकती नहीं है, इन सब के बीच कैसे जरीन अपनी पहचान बनाती है, ये फिल्म का मूल भाव है।

बता दें कि ‘हमारे बारह’ फिल्म पर रोक लग गई थी, लेकिन ये रोक हट गई है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार ने भी इस फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया था, वहीं इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार इस फिल्म से जुड़े लोगों को धमकियाँ दे रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story