Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस का बयान: ईशा गुप्ता टॉपलेस फोटोज शेयर करने पर भड़की, बोली- महिलओं के कपड़े देखकर... रेप करने के बारे में सोचने लगते है पुरुष....?

एक्ट्रेस का बयान: ईशा गुप्ता टॉपलेस फोटोज शेयर करने पर भड़की, बोली- महिलओं के कपड़े देखकर... रेप करने के बारे में सोचने लगते है पुरुष....?
X
By NPG News

मुंबई 22 अक्टूबर I बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्सपोज्ड तस्वीरें डालने के लिए ट्रोल का शिकार होना पड़ता है. हाल ही में उन्होंने बालकनी में धूप सेंकते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. उस फोटोज में ईशा टॉपलेस थीं, उनकी पीठ कैमरे की ओर थी. जिसके बाद एक बार फिर उनके इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. अब ईशा ने इस बारे में खुलकर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने लिंग-पक्षपाती के बारे में बात की. उनके अनुसार अगर कोई आदमी शर्टलेस तस्वीर डालता है तो उसे कवर करने के लिए क्यों नहीं कहा जाता है. बल्कि, लोग उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. ईशा कहती हैं, "इतने सारे मेल एक्टर शर्टलेस तस्वीरें डाल रहे हैं. उन्हें कवर करने के लिए क्यों नहीं कहते? लोग उन्हें देखकर कहते हैं कि वाह भाई, क्या बॉडी है. इसके अलावा कुछ लोग इस बात से नाराज़ हैं कि कैसे महिलाओं को बलात्कार को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. यह उनकी मानसिकता है जिसे दोष देना होगा. एक महिला के कपड़े जो लोगों को बलात्कार के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं, यह सोच भयावह है.'

लैंगिक असमानता है...

ईशा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "ये तो सीधे तौर पर लैंगिक असमानता है। बहुत सारे अभिनेता सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन तब उनसे कवर करने के लिए क्यों नहीं कहा जाता? लोग उन्हें देखते हैं और बोलते हैं- 'वाह भाई क्या बॉडी है'।"

मानसिकता को ब्लेम करना चाहिए

इसके साथ ही ईशा ने उन लोगों की सोच पर भी तंज कसा, जो कहते हैं कि रेप के लिए लड़कियों के कपड़े जिम्मेदार होते हैं। ईशा ने कहा, 'ये लोगों की मानसिकता है जिसे ब्लेम करना चाहिए। अगर औरत के कपड़े देखकर शोषण या रेप का ख्याल भी आता है, तो ये दिक्कत की बात है।'

मैं रिएक्ट नहीं करती

ईशा ने आगे कहा, 'मैं अब इस हद तक मेच्योर हो गई हूं कि मैं रिएक्ट ही नहीं करती हूं। मैं समझ गई हूं कि आप कुछ भी करें, लोग तो उंगली उठाएंगे ही। मुझे याद है कि एक बार मैंने साड़ी में तस्वीर शेयर की थी तो उस पर एक कमेंट था- आज पूरे कपड़ों में फोटो डाला है। जब मैं मेकअप के साथ फोटो शेयर करती हूं तो मुझे प्लास्टिक ब्यूटी कहते हैं, जब मैं बिना मेकअप शेयर करती हूं तो मुझे भद्दी कहा जाता है।'

महिलाओं की तरक्की पसंद नहीं....

ईशा ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'आज भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लड़कियों या महिलाओं को अच्छी जगह देखना पसंद नहीं, उनकी तरक्की पसंद नहीं। मुझे लगता है कि ये सिर्फ हमारे देश में ही नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में है। लैंगिक भेदभाव और असमानता हर जगह है। बाकी जो मुझे जानते हैं, वो ये बात जानते हैं कि मैं उतनी मजबूत हूं कि अगर मुझे कोई एक थप्पड़ मारेगा तो मैं दो मारूंगी।'

हालांकि कुछ साल पहले ट्रोल्स ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को परेशान करते थे, लेकिन अब उन्होंने इन सभी चीजों से परेशान होना छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, "मैं उस स्तर तक परिपक्व हो गई हूं जहां मैं अब रिएक्ट नहीं करती. मैं यह भी समझती हूं कि आप कुछ भी करें, लोग उंगलियां उठाएंगे. एक बार मुझे याद आता है कि मैंने एक साड़ी में एक तस्वीर डाली थी और किसी ने लिखा कि आज पूरे कपड़ों में फोटो डाली हो. जब मैं मेकअप के साथ एक तस्वीर पोस्ट करती हूं, तो लोग मुझे 'प्लास्टिक ब्यूटी' कहते हैं. और जब मैं इसके बिना एक तस्वीर पोस्ट करती हूं, तो वे मुझे बदसूरत कहते हैं और कहते हैं कि मुझे मेकअप करने की जरूरत है.'


Next Story