Begin typing your search above and press return to search.

Actress Shubhangi Atre : भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी ने बताया अपनी फिटनेस का राज, 'वर्ल्ड हार्ट डे' के अवसर पर साझा की ये रुटीन...

Actress Shubhangi Atre : भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी ने बताया अपनी फिटनेस का राज, वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर साझा की ये रुटीन...
X

Shubhangi Atre

By Gopal Rao

Actress Shubhangi Atre : मुंबई। लोकप्रिय सीरीयल 'भाबीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 'विश्व हृदय दिवस' के अवसर पर साझा किया कि वह सदियों पुरानी कहावत 'स्वास्थ्य ही धन है' पर यकीन रखती हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस रुटीन का भी खुलासा किया।

दरअसल, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 29 सितंबर को 'विश्व हृदय दिवस' मनाया जाता है। शुभांगी ने हृदय रोग से बचने के लिए अपने हृदय-स्वस्थ आहार और वर्कआउट के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मैं तहे दिल से सदियों पुरानी कहावत 'स्वास्थ्य ही धन है' का समर्थन करती हूं, साथ ही घर का बने और ऑर्गेनिक खाने पर केंद्रित पौष्टिक आहार के प्रति अपने समर्पण का समर्थन करती हूं। मैं कार्डियो वर्कआउट में सक्रिय रूप से भाग लेती हूं।" शुभांगी ने कहा, ''मैं लगातार अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी चेक करती हूं। मैं मजबूत दिल को बढ़ावा देने के लिए एक मूल सेट का पालन करती हूं। इनमें नियमित रूप से तेज चलना, कम मसाले और तेल वाले खाद्य पदार्थों के प्रति आहार संबंधी झुकाव और तनाव कम करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता शामिल है।''

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "बीमारी आने तक स्वास्थ्य को कभी-कभी कम करके आंका जाता है, लेकिन रोकथाम को प्राथमिकता देना समग्र कल्याण का सबसे पहला मार्ग है।" 'भाबीजी घर पर हैं' एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story