Sunjay Kapoor Death: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, 3 दिन पहले हो गया था मौत का आभास... एक्स पर शेयर किया ये पोस्ट
Sunjay Kapoor Death: महशूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर(Bollywood Actress Karisma Kapoor) के पूर्व पति संजय कपूर(Ex-Husband Sanjay Kapoor) का निधन हो गया है. संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Sunjay Kapoor Death
Sunjay Kapoor Death: महशूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर(Bollywood Actress Karisma Kapoor) के पूर्व पति संजय कपूर(Ex-Husband Sanjay Kapoor) का निधन हो गया है. संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
संजय कपूर की मौत
जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार को यूके में पोलो खेलते समय संजय कपूर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर परिवार और अपनों में शोक की लहर है. करिश्मा के करीबी उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं.
व्यवसायी सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "संजय कपूर के निधन पर बहुत दुःख हुआ, आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया, यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों के प्रति गहरी संवेदनाएँ. "
बता दें, संजय कपूर ने अपने निधन से छह घंटे पहले अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के शोक व्यक्त किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. " वहीँ, इस पोस्ट के कुछ ही घंटे बाद संजय कपूर की मौत हो गयी.
मौत से पहले हो गया था आभास
हैरान करने वाली बात ये है कि लोगों का कहना है तीन दिन पहले ही संजय कपूर को उनकी मौत का आभास हो चुका था. संजय कपूर ने 9 जून को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमे उन्होंने लिखा था, पृथ्वी पर आपका समय सीमित है. "क्या होगा अगर" को दार्शनिकों पर छोड़ दें और इसके बजाय "क्यों नहीं" में डूब जाएं.' इस पोस्ट से संजय कपूर के मौत से जोड़ के देखा जा रहा है.
