एक्टर की मौत: 90 के दशक में रिलीज हुई कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ आ नजर ......
एक्टर की मौत: 90 के दशक में रिलीज हुई कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ आ नजर ......
BY NPG News26 Nov 2021 2:20 PM GMT

X
NPG News26 Nov 2021 2:20 PM GMT
मुंबई 26 नवंबर 2021 I बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। कई फिल्मों में अपने अभिनय से तारीफ पा चुके अभिनेता बलविंदर सिंह धामी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने आज यानी शुक्रवार को अंतिम सास ली। उन्होंने 90 के दशक में रिलीज हुई कई फिल्मों में काम किया है। बलविंदर सिंह धामी साल 1991 में आई फिल्म 'हफ्ता बंधन' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ थे। इसके वह अलावा 1993 रिलीज हुई फिल्म 'सैनिक' और 'परवान' में भी दिखाई दिए थे
Next Story