Begin typing your search above and press return to search.

Actor Song Jae Rim Death: इस मशहूर एक्टर की अचानक मौत: कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस...

Actor Song Jae Rim Death: इस मशहूर एक्टर की अचानक मौत: कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस...

Actor Song Jae Rim Death: इस मशहूर एक्टर की अचानक मौत: कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस...
X
By Gopal Rao

Actor Song Jae Rim Death: मुंबई। जाने-माने कोरियन एक्टर सॉन्ग जे रिम की 39 की उम्र में मौत हो गई है. सियोल के सोंगडॉन्ग पुलिस स्टेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि सॉन्ग को अपने घर में मृत पाया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है. एक्टर के कमरे में दो पेज का लेटर भी मिला है. अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि एक्टर सॉन्ग जे रिम का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को किया जाएगा. सॉन्ग को कोरियन ड्रामा शोज में अपने काम के लिए जाना जाता था. इसमें 2012 में आया 'द मून एमब्रेसिंग द सन' भी शामिल था. खबरों की माने तो एक्टर के परिवार ने सियोल के Yeouido इलाके में स्थित सेंट मेरी अस्पताल के फ्यूनरल हॉल में मेमोरियल स्पेस बनाया है. उनकी छोटी बहन को चीफ विलापी बनाया गया है.


कहां से शुरू हुई करियर की शुरुवात:- सॉन्ग जे रिम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 से की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम एक्ट्रेसेज था. हालांकि उन्हें फेम 'द मून एमब्रेसिंग द सन' सीरीज से मिला था. इस शो में उन्हें लॉर्ड किम जे-वून का किरदार निभाते देखा गया था, जो एक वफादार बॉडीगार्ड था. इस सीरीज के के हिट होने के बाद एक्टर को कई अन्य शो में भी काम मिला था. इसमें 2013 में आया 'टू वीक्स' शामिल है, जिसमें सॉन्ग ने खतरनाक हत्यारे का रोल निभाया था. 2015 में उन्हें 'अनकाइन्ड लेडीज', 2018 में 'सीक्रेट मदर', 2019 में 'आई वाना हियर योर सॉन्ग, 2022 में Café Minamdang और 2024 में 'माय मिलिट्री वेलेंटाइन' जैसी सीरीज में देखा गया था. इस साल सॉन्ग ने 'क्वीन वू' में भी काम किया था.

बता दें कि, शो 'वी गॉट मैरिड' के सीजन 4 में हिस्सा लेने पर भी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उनकी हीरोइन किम सो-इयून थीं. सॉन्ग जे रिम, I’ll Become Rich और Death Business नाम के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे. उनके यूं अचानक जाने से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story