Actor Rohit Basfore Death: "फैमिली मैन 3" के एक्टर की मौत, जंगल में मिली लाश, हादसा या मर्डर जांच में जुटी पुलिस
Actor Rohit Basfore Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. एक्टर मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की फेमस सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ (Family Man 3) में नजर आए एक्टर रोहित बसफोर(Actor Rohit Basfor) की मौत हो गयी.

Actor Rohit Basfore Death
Actor Rohit Basfore Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. एक्टर मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की फेमस सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ (Family Man 3) में नजर आए एक्टर रोहित बसफोर(Actor Rohit Basfor) की मौत हो गयी. रोहित बसफोर गरभंगा जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए थे उसके बाद वह मृत पाये गये.
एक्टर रोहित बसफोर की मौत
जानकारी के मुताबिक़,एक्टर रोहित बसफोर अपने 9 दोस्तों के साथ 12.30 बजे पिकनिक मनाने के लिए असम के गरभंगा जंगल में गए थे. उनके ग्रुप में 9 लोग शामिल थे. कुछ वक्त के बाद ही उसका फोन मिलना बंद हो गया. परिवार वालों का रोहित से संपर्क नहीं हो पा रहा था. दोपहर 12 बजे से उनका फोन भी बंद था. किसी अनहोनी की शंका के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जंगल से मिली लाश
इधर, रोहित बसफोर के साथ पिकनिक पर गए एक दोस्त ने परिवार को एक दुर्घटना की सूचना दी. परिवार वाले और एसडीआरएफ समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. काफी शाम करीब 6:30 बजे रोहित का शव बरामद किया गया. रोहित को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. एक्टर की मौत से परिवार और परिवार को तगड़ा झटका लगा है. सभी फैंस सदमे में हैं.
झरने में डूबने से गयी जान
इधर शुरुआती जांच से पता चलता है कि रोहित बसफोर गलती से झरने में गिर गए थे. झरने में डूबने से उसकी मौत हुई है. वहीँ परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है. उनकी तरफ से कुछ लोगों पर शक भी जताया गया है. परिवार वालों ने बताया हाल ही में रोहित का एक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में शामिल तीन लोगों रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर से रोहित की जान को खतरा बताया था. परिवार वालों ने एक जिम मालिक अमरदीप का भी नाम लिया है. इसी ने एक्टर को पिकनिक की बुलाया था. उन्होंने यह भी बताया कि रोहित बसफोर को तैरना नहीं आता था.
परिवार वालों जताई ह्त्या की आशंका
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया, “शाम करीब 4 बजे सूचना मिली और हम 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने बाद में शाम करीब 6:30 बजे शव बरामद किया गया. परिवार वालों ने ह्त्या की आशंका जताई है हालांकि किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आयी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. रोहित बसफोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी. वहीँ गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर कई चोटें, जिनमें सिर, चेहरा और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि चारों आरोपी लोग फिलहाल फरार हैं. हर एंगल से जांच की जा रही है.