Actor Dino Morea ED Raid: हाउसफुल-5 के हीरो डीनू मौर्या के घर पर ईडी की रेड, 65 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला
Actor Dino Morea ED Raid: हाउसफुल-5 के हीरो और बॉलीवुड एक्टर डीनू मौर्या(Bollywood Actor Dinu Maurya) के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की टीम डीनू मौर्या से पूछताछ कर रही है.

Actor Dino Morea ED Raid
Actor Dino Morea ED Raid: मुंबई के बहुचर्चित मीठी नदी सिल्ट घोटाला मामले(Mithi River Silt Scam case) में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने आज यानि शुक्रवार को बड़ी करवाई की है. हाउसफुल-5 के हीरो और बॉलीवुड एक्टर डीनू मौर्या(Bollywood Actor Dinu Maurya) के घर पर छापेमारी की है. ईडी की टीम डीनू मौर्या से पूछताछ कर रही है.
एक्टर डीनू मौर्या घर पर ED की रेड
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार को ईडी की टीम मीठी नदी में कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये घोटाले की जांच को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर डीनू मौर्या के बांद्रा स्थित घर में पहुंची. सुबह 8 बजे से उनके घर की तलाशी ली जा रही है. टीम डिनो मोरिया के अहम् वित्तीय दस्तवेजों की जांच कर रही है. ये छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है. ED के सूत्र के मुताबिक, डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. मीठी नदी सिल्ट घोटाले में आज ईडी की टीम ने अभिनेता के अलावा मुंबई से लेकर केरल के कोच्चि तक कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की है.
EOW भी पहले कर चुकी है पूछताछ
बता दें, इस छापेमारी से पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें और उनके भाई सैंटिनो को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहने के लिए कहा था. आर्थिक अपराध शाखा डिनो मोरिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है. पिछले हफ्ते ही EOW ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीँ अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
ये मामला 20 साल से चल रहे मुंबई में मीठी नदी से गाद निकालने वाले प्रोजेक्ट का है. इस घोटाले के आरोपियों के साथ एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई का नाम भी जुड़ा हुआ है. दरअसल, सालों पहले मुंबई महानगरपालिका द्वारा मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी. इसके लिए 1100 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था. कूल 18 ठेकेदारों को इसका ठेका दिया गया था. ठेकेदारों ने सफाई के लिए स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों का इस्लेमाल कियाथा. जिसके लिए कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से बड़ी रकम में मशीने ली गयी थी. बाद में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मशीन किराये पर लेने में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई थी. जांच में पता चला था मीठी नदी सफाई परियोजना में मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला किया है करीब 65.54 करोड़ की घोटाले की बात सामने आयी.
इस घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी हैं. इन्होने ही मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के कुछ कर्मचारियों के साथ घोटाला को अंजाम दिया था. आरोपी केतन कदम साथ ही डिनो मोरिया और उनके भाई का आरोपी के साथ कॉल रिकॉर्ड्स सामने आया है. आशंका है कि इनके बीच पैसों को लेन-देन था. इसी को लेकर डिनो मोरिया और उनके भाई से पूछताछ की जा रही है.