Actor Dharmendra Death News: एक्टर धर्मेंद्र के निधन का बड़ा खुलासा! इस एक्ट्रेस ने बताई चौंका देने वाली सच्चाई...
Actor Dharmendra Death News: एक्टर धर्मेंद्र के निधन का बड़ा खुलासा! इस एक्ट्रेस ने बताई चौंका देने वाली सच्चाई...

Actor Dharmendra Death News: मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन और इंडस्टी के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्हेंने बीते 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहा दिया. इस खबर के सामने आते ही लोगों का झटका लगा. लेकिन वही फिर धर्मेंद्र का चुपचाप में अंतिम संस्कार करना फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था. सोशल मीडिया के जरिए फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया और सिनेमा के इतने बड़े एक्टर की अंतिम विदाई ऐसे क्यों कर दी गई. इसी बीच एक्ट्रेस और डांसर ने भी धर्मेंद्र की अंतिम विदाई को लेकर सवाल उठाए हैं. लेकिन अब इस एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं...
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के निधन का खुलासा करने वाली और कोई नहीं एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत है, जी हां... मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा-जिस राजकीय सम्मान के साथ एक्टर को विदाई करनी चाहिए थी, देओल फैमिली ने ऐसा नहीं किया. वह पूरे देश के हीरो थे, बड़ों लेकर बच्चे तक उनकी एक्टिंग के फैन थे. बिग बॉस के दौरान मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस किया था. लेकिन फैंस को उनके दर्शन नहीं करा गए. वे सिर्फ देओल फैमिला का हिस्सा नहीं थे. माना कि वो आपके पिता थे, हम इसकी इज्जत करते हैं लेकिन वो आपके पिता होने से पहले देश के हीरो थे, हमारे हीरो थे.
राखी सावंत ने आगे कहा- जिस तरह से श्रीदेवी और राजेश खन्ना को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया, वैसे धर्मेंद्र के साथ नहीं किया गया. उनकी याद में एक फूल भी नहीं लगाया गया. हमें नहीं पता देओल फैमिली ने ऐसा क्यों किया. लेकिन मैं यही कहना चाहूंगी कि वे हमारे हीरो थे और इस सम्मान के हकदार भी थे. देशभर में उनके लाखों फैंस हैं, जो उन्हें आखिरी बार देखना चाहते थे.
राखी सावंत ने ये भी कहा- धर्मेंद्र का निधन दो दिन पहले ही हो गया था. मुझे कई लोगों ने बताया है. मेरे सपने में वो खुद आए थे. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी बोला था. मुझे बहुत दुख हुआ कि उनके फैंस को उनसे मिलने नहीं दिया गया. आपको ये बता दें कि, 27 नवंबर यानी गुरुवार की शाम को धर्मेंद्र के लिए होटल ताज में प्रेयर मीट रखी गई है.
