Actor Accident News: शूटिंग के दौरान विशाल पांडे का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, कांच के टुकड़े से कटी नस, खून से लथपथ...
Actor Accident News: शूटिंग के दौरान इस एक्टर का हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, कांच के टुकड़े से कटी नस, खून से लथपथ...

Actor Accident News: मुंबई। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेटं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर विशाल पांडे के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. उन्होंने इंटरनेट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख उनके चाहने वालों का दिल कांप उठा. जिससे कारण वह पैरालाइज होते-होते बचे हैं. आइए जानते है...
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा रह चुके विशाल पांडे के साथ शूटिंग के दौरान एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए. और उनकी नस कट गई. जिससे उनकी जान को बड़ा खतरा पैदा हो गया. इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट भी साझा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया- "हादसा आपको हिलाकर रख सकता है. शूटिंग करते हुए मेरी नस कांच से कट गई. मैंने सोचा भी नहीं था कि अपनी पसंदीदा चीज एक्टिंग करते हुए मेरे साथ ये हो सकता है. दो ऑपरेशन के बाद मैं यहां रुक गया हूं और सबकुछ होल्ड पर डालने के लिए मजबूर हूं. जो अपने सपने को पूरा करने की होड़ में है, उसके लिए ये सबसे काला दिन रहा.
डॉक्टर ने जो मुझे बताया- वो चीज मुझे अभी भी डरा रही है. वो ये कि मेरी आर्टरी जो सीधा दिल से जुड़ी होती है वो कुछ इंच से बच गई. अगर वो नहीं होती तो मेरा आधा शरीर लकवे का शिकार हो जाता. उन्होंने बताया कि ये और कुछ नहीं बल्कि आशीर्वाद है, जिसने मुझे बचाया है. और मैं केवल उस आशीर्वाद के बारे में ही सोच सकता हूं जो मेरे दोस्तों, परिवार और आप सभी से मिलता है."
विशाल पांडे ने अपनी पोस्ट में आगे कहा- "और अभी भी आप मुझे इन फोटोज में मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. क्यों? क्योंकि मैं वापिस पूरी ताकत से लौट आया हूं और कुछ भी मुझे रोकने के काबिल नहीं है. इस स्थिति में भी मैं नहीं रुकने वाला. ये छोटी सी चीज मुझे नहीं रोक सकती बल्कि और ऊर्जा देगी. जैसा कि कहा जाता है कि सूरज दोबारा उगता है और मैं भी."
बता दें कि, विशाल पांडे की यह कहानी उनके फैंस के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है. उनके हौसले, संघर्ष और सकारात्मक दृष्टिकोण ने लोगों को यह सिखाया है कि मुश्किल हालात में भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले विशाल के लिए यह वक्त चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उनकी लगन और साहस उन्हें इस कठिन दौर से बाहर निकालने का रास्ता दिखाएंगे. इस हादसे के बाद विशाल की सेहत की जानकारी के लिए उनके फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और दुआओं का सिलसिला जारी है.
