Begin typing your search above and press return to search.

ACP Pradyuman Death: CID शो के ACP प्रद्युमन की हत्या! फैंस को लगा बड़ा शॉक, जानिए...

ACP Pradyuman Death: CID शो के ACP प्रद्युमन की हत्या! फैंस को लगा बड़ा शॉक, जानिए...

ACP Pradyuman Death: CID शो के ACP प्रद्युमन की हत्या! फैंस को लगा बड़ा शॉक, जानिए...
X

ACP Pradyuman Death

By Gopal Rao

ACP Pradyuman Death: मुंबई। इंडियन टेलीविजन के हिट शो 'CID' कई सालों से ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. वहीं हाल ही में जब शो का दूसरा सीजन आया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सबसे ज्यादा चलने वाले टीवी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला. लेकिन इस बीच हैरान कर देने वाली खबर ने हर किसी को हिला कर रह दिया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि, टीवी शो CID में 27 सालों से ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले मशहूर दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम की शो में हत्या कर दी गई है.


जानकारी के मुताबिक, सीरियल से एक ऐसी न्यूज सामने आ रही है जिसे सुनकर शायद फैंस चौंक सकते हैं. मीडिया खबर के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में बरबोसा जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया प्ले कर रहे हैं, वो 'CID' की टीम को मारने के लिए एक बॉम्ब प्लांट करते हैं. जिसमें बाकी सभी मेंबर्स तो बच जाते हैं लेकिन ACP प्रद्युम्न की जान चली जाती है. तिग्मांशु हाल ही में शो के अंदर करीब 6 साल के बाद फेमस आई गैंग लीडर बरबोसा का किरदार निभा रहे हैं. शो की टीम ने हाल ही में एपिसोड को शूट किया है जो कुछ दिनों के बाद ही ऑन-एयर हो जाएगा. अभी तक, एपिसोड से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि शो के मेकर्स इसे फैंस के लिए एक बहुत बड़े शॉक की तरह रखना चाहते हैं.'


'CID' शो में ACP प्रद्युम्न का किरदार लोगों के दिल के काफी करीब है और उनकी मौत का ट्विस्ट काफी बड़ा होने वाला है. हालांकि ये बात भी गौर करने वाली है कि शो में जिस भी किरदार की मौत दिखाई गई है, वो कुछ समय के बाद वापस जरूर आया है. मगर सूत्रों का कहना है कि शो के मेकर्स का ACP प्रद्युम्न को आगे कभी वापस लाने का कोई प्लान नहीं है. वो इस बात का फैसला तब करेंगे जब ऑडियंस उस ट्विस्ट को देखेगी और फिर अपना फीडबैक देगी. के हिसाब से करने वाले हैं.


कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में शिवाजी साटम ने अपने शो की पॉपुलैरिटी पर बात की थी. उनका शो 1998 में लॉन्च हुआ था जो 2018 तक लगातार ऑन-एयर रहा. एक्टर ने कहा, 'कई सारे लोग, खासकर नई पीढ़ी ने हमेशा अपनी लाइफ में असली हीरोज के बारे में सोचा है. पुलिस ऑफिसर उन लोगों में से हैं जिन्हें हम देखते हैं और उनके जैसा बनने की चाहत रखते हैं. तो जब आप उनकी कहानियां स्क्रीन पर देखते हैं जो असल जिंदगी से काफी ऊपर और बड़ी होती हैं, उसे देखने में काफी मजा आता है. साथ ही हमारे किरदार इंसान हैं कोई सुपरहीरो नहीं. वो हवा में छलांग नहीं लगाते, ना ही कूदते हैं. लेकिन वो सभी अपने काम में सबसे बेस्ट हैं.'


CID दिसंबर 2024 में दोबारा सोनी टीवी पर ऑन-एयर किया गया था. ये शो फिलहाल नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है. इसी के साथ मेकर्स इसका एनिमेटेड वर्जन 'CID स्क्वाड- नए युग का नया CID' भी लेकर आए थे जिसे बच्चों ने खूब पसंद भी किया है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story