Begin typing your search above and press return to search.

Abhishek Malhan Asim Riaz Fight: रजत दलाल-आसिम से भिड़े अभिषेक, गुस्से में मारा थप्पड़, हुई फुल गाली-गलौज, VIDEO वायरल...

Abhishek Malhan Asim Riaz Fight: रजत दलाल-आसिम से भिड़े अभिषेक, गुस्से में मारा थप्पड़, हुई फुल गाली-गलौज, VIDEO वायरल...

Abhishek Malhan Asim Riaz Fight: रजत दलाल-आसिम से भिड़े अभिषेक, गुस्से में मारा थप्पड़, हुई फुल गाली-गलौज, VIDEO वायरल...
X
By Gopal Rao

Abhishek Malhan Asim Riaz Fight: मुंबई। एक्टर और मॉडल आसिम रियाज अक्सर कंट्रोवर्शीज में रहते हैं. फिलहाल वह 'बैटलग्राउंड' शो में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ रजत दलाल, अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक जैसे सितारे भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. अब इसी बीच बैटलग्राउंड शो का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच लड़ाई हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दोनों के बीच मुंह जुबानी बहस होती है लेकिन बाद में बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों की लड़ाई हाथापाई पर उतर आती है. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, वीडियो में अभिषेक मल्हान कह रहे हैं, 'आसिम भाई आप थोड़ा कम बोलो, हो सकता है कि 24 घंटे से पहले ही ये वाला शो भी छोड़ दो.' जिस पर आसिम कहते हैं कि फेक स्माइल फेक ऑडियंस, ये वही बंदा है. आसिम की बात सुनकर अभिषेक मल्हान कहते हैं, 'शेरों के सामने कुत्ते बहुत भौंकते हैं, भौंकते रहो.' इसी बीच रजत दलाल कहते हैं कि देखते हो फुकरा भी बोलने लग गया है, जिसके बाद फिर अभिषेक मल्हान आसिम पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'मैंने आपको सिखाया है और इसके बाद इस इंडस्ट्री में आए हो आप, पहले जिम ट्रेनर थे.' जिसके बाद आसिम कहते हैं कि जिम ट्रेनर की औकात नहीं है क्या? इसके बाद दोनों के बीच बहस काफी बढ़ जाती है और नौबत हाथापाई पर उतर आती है, फिर अभिषेक मल्हान कहते हैं कि एक बाप का है तो चेयर मारकर दिखा. वह आगे कहते हैं, 'एक थप्पड़ मार दिया ना तो उड़ जाएगा.' यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक की बात सुनकर आसिम रियाज कहते हैं कि तेरे जैसे 56 देखे हैं मैंने, तू है कौन? इसके बाद वह गुस्से में अपनी जैकेट उतार देते हैं और घुसा मारकर दीवार तोड़ देते हैं. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story