Begin typing your search above and press return to search.

Abhishek Bachchan Delhi High Court: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अभिषेक बच्चन ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा: जानिए क्या है पूरा मामला

Abhishek Bachchan Pahunche Delhi High Court: नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिषेक बच्चन ने हाई कोर्ट में अपनी छवि और निजता की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है।

Abhishek Bachchan Delhi High Court: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अभिषेक बच्चन ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा: जानिए क्या है पूरा मामला
X
By Chitrsen Sahu

Abhishek Bachchan Pahunche Delhi High Court: नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिषेक बच्चन ने हाई कोर्ट में अपनी छवि और निजता की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है।

पहले याचिका दायर कर चुकी है बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय

बता दें कि बिते मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हाई कोर्ट पहुंची थी, जहां उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसीटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका दायक की थी। वरिष्ठ वकील संदीप सेठी ने कोर्ट को बताया था कि कई साइट AI का स्तेमाल कर उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रही है। इस मामले की अगली सुनवाई जॉइंट रजिस्टार के सामने 7 नवंबर 2025 और 15 जनवरी 2026 को होगी।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाई कोर्ट से की मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिनेता अभिषेक बच्चन भी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। अभिषेक बच्चन ने हाई कोर्ट में अपनी छवि और निजता की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि AI से बनाए गए फर्जी फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल करने वाली साइट पर रोक लगाई जाएं।

अभिषेक बच्चन की छवि हो रही खराब

बॉलीवुड अभिनोता अभिषेक बच्चन के वरिष्ठ वकील प्रवीण आनंद का इस मामले में कहना है कि कई वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म AI के जरीए गलत फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। साथ ही फर्जी हस्ताक्षर कर अश्लील सामग्री भी तैयार कर रहे हैं। जिसके कारण अभिषेक बच्चन की छवि खराब हो रही है। जिसपर हाई कोर्ट से रोक लगाने की मांग की गई है।

आधुनिक युग में AI का गलत इस्तेमाल

बता दें कि इस आधुनिक युग में AI यानी की कृत्रिम बुद्धिमत्त (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का गलत स्तेमाल काफी बढ़ गया है। AI का इस्तेमाल कर फर्जी फोटो और वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं। जब किसी नेता और अभिनेता की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है।

Next Story