Begin typing your search above and press return to search.

Achyut Potdar Passed Away: जाने माने अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, कहना क्या चाहते हो? डायलॉग हुआ था फेमस

Abhineta Achyut Potdar Ka Nidhan: मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि जाने माने अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इलाज के लिए ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

जाने माने अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, कहना क्या चाहते हो? डायलॉग  हुआ था फेमस
X
By Chitrsen Sahu

Abhineta Achyut Potdar Ka Nidhan: मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि जाने माने अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इलाज के लिए ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

जन्मदिन के तीन दिन पहले अच्युत पोतदार का निधन

बॉलीवुड अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें 18 अगस्त को मुंबई के ठाणे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई नेताओं और अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) को श्रद्धांजलि दी है। तीन दिन बाद उनका जन्मदिन था, जन्मदिन से पहले उनके निधन से शोक की लहर है।

44 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) ने 44 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 3 इडियट्स, लगे रहे मुन्ना भाई, दबंग और वासत्व जैसे 100 से ज्यादा बड़ी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 3 इडियट्स के एक डायलॉग 'कहना क्या चाहते हो?' के कारण वह सोशल मीडिया पर छा गए। इसी के साथ ही उन्होंने वागले की दुनिया और मिसेज तेंदूलकर जैसे कई टीवी सीरयलों में रोल निभाया है।

धूमधाम से मनाया था अपना 90वां जन्मदिन

बता दें कि अच्युत पोतदार (Achyut Potdar) लने पिछले साल 24 अगस्त 2024 को मुंबई में जुहू के एक क्लब में धूमधाम से अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। जिसमें आमिर खान जौसे कई अभिनेताओं ने शिरकत की थी। अब 91वां जन्मदिन से पहले उनका चले जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड के साथ ही उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना ली थी।

Next Story