Begin typing your search above and press return to search.

Aavez Darbar in Bigg Boss 19: लाइव शो में टॉवेल लपेट आवेज दरबार ने किया ऐसा काम, वीडियो देख बोले- 'क्या लग रहे हो छमिया...

Aavez Darbar in Bigg Boss 19: लाइव शो में टॉवेल लपेट आवेज दरबार ने किया ऐसा काम, वीडियो देख बोले- 'क्या लग रहे हो छमिया...

Aavez Darbar in Bigg Boss 19: लाइव शो में टॉवेल लपेट आवेज दरबार ने किया ऐसा काम, वीडियो देख बोले- क्या लग रहे हो छमिया...
X
By Gopal Rao

Aavez Darbar in Bigg Boss 19: मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही एपिसोड में काफी मस्ती देखने को मिली खासकर जब आवेज दरबाज ने लाइव शो में ऐसा काम किया कि, जिसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. इतना ही आवेज को देखकर बसीर अली और अमाल मलिक उन्हें चिढ़ाते भी दिखे. तो आइए जानते है बिग बॉस 19 के लाइव शो में आवेज दरबाज ने ऐसा क्या किया...

दरअसल, पहले एपिसोड में अमाल मलिक को मजाकिया अंदाज में आवेज दरबार को चिढ़ाते हुए देखा गया. यह सब तब शुरू हुआ, जब आवेज बाथरूम से सिर्फ तौलिया पहनकर बाहर निकलते हैं. अमाल मलिक ने आवेज दरबार का हुलिया देखकर कहा, ‘क्या लग रहे हो छमिया. वहीं, बसी अली बोलते हैं -हाय सैक्सू. जब आवेज ने हंसते हुए बात को टाल दिया, तो अमाल ने कहा, ‘जब-जब ये ऐसे आएगा, इसका नाम आवेजा होना चाहिए. म्यूजिक कंपोजर अमाल ने आगे कहा- मैं तुझे ऐसे ही निहारूंगा’. इसके बाद आवेज ने अपनी तुलना रणबीर कपूर के डेब्यू फिल्म सावरिया के लुक से करते हुए कहा- सावरिया का भाई बावरिया है.’ यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, पहले एपिसोड में आवेज दरबार ने अपने माता-पिता के अलगाव को लेकर भी बात की और बताया कि इसका उनकी निजी जिंदगी पर कैसा असर पड़ा. इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स के सामने खुलासा किया कि वह भी अपने अतीत में एक दर्दनाक ब्रेकअप से गुजर चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें धोखा दे रही थी और जब उन्हें इसका पता चला, तो उन्होंने लोगों पर भरोसा करना बंद कर दिया.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story