Aanvi Kamdar News: जिस रील से मिली शोहरत, उसी ने ली जान, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत...
Aanvi Kamdar News: जिस रील से मिली शोहरत, उसी ने ली जान, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की मौत...
Aanvi Kamdar News: मुंबई। जिस रील बनाने की कला से लोकप्रियता मिली, वही अब मौत का कारण बन गई। इंस्टग्राम पर अपनी ट्रैवल से जुड़ी के लिए सुर्खियों में रहने वाली अन्वी कामदार की मौत हो गई है। नीचें पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पास रायगढ़ में आने वाले एक झरने में गिरने से अन्वी की मौत हुई। अन्वी को ट्रैवलिंग का शौक था। उसने अपनी इसी जूनून को करियर बना लिया था। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता के कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हुई। जिसमें उनकी मौत हो गई। अन्वी कामदार के इस्टग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे। अन्वी ने सीए की पढ़ाई की हुई थी और कुछ समय तक डिलोइट नाम की कंपनी में जॉब भी की थी। मुंबई में रहने वाली अन्वी कामदार मानसून में कुंभे झरने की शूटिंग के पहुंची थी।
अधिकारियों ने बताया कि अन्वी कामदार एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं। यह हादसा रायगढ़ के पास कुंभे झरने पर हुआ। अन्वी 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थीं। बुधवार 17 तारीख को सुबह करीब 10.30 बजे यह यात्रा दुखद मोड़ पर आ गई। जब आनवी वीडियो शूट करते समय एक गहरी खाई में गिर गईं। स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा। तटरक्षक बलों के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से अतिरिक्त सहायता मांगी गई लेकिन अन्वी को नहीं बचाया जा सका। अन्वी ने इंस्टग्राम पर अपने बायो में खुद का परिचय देते हुए यात्रा जासूस लिखा है। अन्वी को ट्रैवलिंग के साथ अच्छे स्थानों की जानकारी देने का शौक था।