Begin typing your search above and press return to search.

आमिर खान की बेटी को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, बताया बीमारी के कारण कैसी हो जाती है हालत...

आमिर खान की बेटी को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, बताया बीमारी के कारण कैसी हो जाती है हालत...

आमिर खान की बेटी को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, बताया बीमारी के कारण कैसी हो जाती है हालत...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'दंगल' में प्रमुख किरदार निभा चुकीं फातिमा सना शेख ने खुद के बारे में सार्वजनिक तौर पर एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने बताया है कि वह मिर्गी की बीमारी से जूझ रही है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ बातचीत में बताया कि वह दवाइयों और वर्कआउट के जरिए खुद को ठीक करने की कोशिश में लगी हुई हैं. फातिमा ने अपने फैंस के साथ बातचीत में बताया कि किस तरह एपिलेप्सी की बीमारी ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित किया है.

फातिमा से पूछा गया कैसे एपिलेप्सी ने उन्हें प्रोफेशनली इफेक्ट किया है? जवाब में फातिमा कहती हैं- मुझे थोड़ा स्लो चलना पड़ता है. लेकिन मैं सब कुछ कर सकती हूं. कुछ अजीब और मुश्किल दिन होते हैं. जो मुझे स्लो कर देते हैं. पर मैं खुशकिस्मत हूं कि उन लोगों के साथ काम कर पा रही हूं जिनके साथ काम करने की मेरी इच्छा थी. इसने मेरे पैशन को कम नहीं किया है और ना ही कभी मुझे मेरा बेस्ट देने से रोका है. वास्तव में इसने मुझे और मेहनत करने के लिए पुश किया है. फातिमा ने बताया कि उनका डॉगी बिजली उनके लिए थेरेपी की तरह है. एक फैन ने पूछा कि एपिलेप्सी के मरीजों को बदबूदार जूता सूंघने के लिए मजबूर किया जाता है. इस बात को गलत ठहराते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ये मिथ है. प्लीज ऐसा मत करना. इससे बाहर निकलना वैसे भी इतना भयानक है. सबसे आखिरी चीज जो आप चाहोगे वो है बदबूदार जूता सूंघना. हाहाहा. लोगों ने ये मेरे साथ किया था. ये भयावह था. (उल्टी का इमोजी). फातिमा सना शेख ने बताया कि वो इस बीमारी को कंट्रोल रखने के लिए वर्कआउट करती हैं. उन्होंने अपनी मेडिकेशन पर भी बात की. यूजर्स को सलाह दी कि वो डॉक्टर्स की लिखी गई मेडिशन ही ले. उनकी प्रेस्क्रिप्शन को फॉलो नहीं करे. एक दफा फातिमा को दवाइयों की वजह से साइड इफेक्ट भी हुए थे. लेकिन अब वो नॉर्मल और स्टेबल हैं.

Next Story