मुंबई I आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर रिलीज के बाद भी विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी ये फिल्म पर अब धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. अब लोग फिल्म देखने तो जा रहे हैं लोकिन साथ ही एक्टर के ऊपर कई तरह के अलग अलग इल्जाम भी लगा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आमिर खान पर क्या आरोप लगे हैं.
दरअसल, आमिर खान पर शुक्रवार यानी कल केस दर्ज हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाला शख्स कौन है. तो बता दें कि दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के खिलाफ शिकायत की है. आमिर के अलावा पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और अन्य के नाम भी वकील ने लिए हैं. वकील का कहना है कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भारतीय सेना और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है. वकील का नाम विनीत जिंदल है. विनीत ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में कई आपत्तिजनक कंटेंट हैं. साथ ही वह आमिर खान, डायरेक्टर अद्वैत चन्दन और पैरामाउंट पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करवाना चाहते हैं.