72 Hoorain Trailer: '72 हूरें' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखाया गया आतंकवाद का खौफनाक चेहरा, 10 भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज...
72 Hoorain Trailer: मुंबई I संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ. इसमें आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करने की कोशिश की गई है, कि कैसे आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी आदमी का ब्रेनवॉश किया जाता है. बता दें कि जबसे 72 हुरें की घोषणा हुई है, तबसे ये विवादों का हिस्सा बन गई है. द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी की सफलता के बाद सभी की निगाहें इस फिल्म पर हैं.
कैसा है फिल्म 72 हुर्रे का ट्रेलर रिलीज:- 7 जुलाई को 72 हुर्रे की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने विवादास्पद फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया. यह फिल्म अंग्रेजी के साथ-साथ असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज होने वाली है. 72 हुरैन में पवन मल्होत्राहाकिम अली की भूमिका में हैं और आमिर बशीर बिलाल अहमद की भूमिका में हैं. देखें ये वीडियो...
72 हूरों की सच्चाई क्या है:- उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा ज़मीर नक़वी से बातचीत की. उन्होंने बताया, 'ऐसा माना जाता है कि अगर हम अच्छे कर्म करेंगे, तो हमें स्वर्ग मिलेगा. अगर आपने अच्छे कर्म किए हैं, तो ईश्वर भी आपको वैसी ही सुविधाएं प्रदान करेगा. इसका मतलब ये नहीं है कि वहां कोई जिस्मानी रिश्ते हों, या वहां कोई गंदगी हो, क्योंकि वो स्वर्ग की कल्पना है. ईश्वर कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं करेगा.'उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 'अगर कोई कहे कि आप हमारे यहां खाने पर आइए और तीन चार बार कहा. तो आदमी कहता है कि मैंने तो तुम्हें सैकड़ों बार बुलाया लेकिन तुम आए नहीं. तो सैकड़ों बार बुलाना जो हुआ वो कल्पना है, मैंने तो इतनी बार नहीं कहा. ये जोर देने के लिए कहा गया कि मैंने तो सैकड़ों बार बुलाया था. आप आए नहीं. तो ये एक कल्पना है, 72 बार 70 बार. ऐसे में 72 हूर वाला कॉन्सेप्ट काल्पनिक है. ये कॉन्सेप्ट गलत बताया गया है और ये बहकावे की चीज है.'