Begin typing your search above and press return to search.

16 साल की बेटी को Sex Toy गिफ्ट करना चाहती थी ये नामी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया ने लगायी क्लास, वीडियो देख कर आप कहेंगे, ये क्या देख लिया!

Gautami Kapoor Sex Toy Viral Video: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर सेक्स टॉय (वाइब्रेटर) गिफ्ट करने की सोच रही थीं।

16 साल की बेटी को Sex Toy गिफ्ट करना चाहती थी ये नामी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया ने लगायी क्लास, वीडियो देख कर आप कहेंगे, ये क्या देख लिया!
X
By Ragib Asim

Gautami Kapoor Sex Toy Viral Video: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर सेक्स टॉय (वाइब्रेटर) गिफ्ट करने की सोच रही थीं। इस खुलासे के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कई ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

बेटी को वाइब्रेटर देने की थी सोच

गौतमी कपूर ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई, तो उन्होंने सोचा कि उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो अलग हो। इस दौरान उनके दिमाग में सेक्स टॉय, खासकर वाइब्रेटर का ख्याल आया। गौतमी के मुताबिक, उन्होंने अपनी बेटी से इस बारे में खुलकर बात भी की, जिस पर बेटी ने चौंकते हुए पूछा, "क्या तुम पागल हो गई हो?"

‘मैं वही देना चाहती हूं, जो मुझे कभी नहीं मिला’

गौतमी कपूर ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां ने उनसे कभी ऐसे मुद्दों पर बात नहीं की थी, जबकि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी इन चीजों के बारे में समझे, अनुभव करे और खुलकर बात कर सके। उन्होंने कहा, "अधिकतर भारतीय महिलाएं बिना यौन संतुलन के जीवन गुजार देती हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी को वह सब मिले, जो मुझे कभी नहीं मिला।"

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

गौतमी कपूर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। एक यूजर ने लिखा, "इन बॉलीवुड वालों को बस सेक्स, हवस और ड्रग्स की बातें आती हैं।" एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, "बेटी को वाइब्रेटर देने की सोच रही हैं, पढ़ाई-लिखाई की नहीं… समाज के लिए कुछ करने की नहीं… सेक्स ही सब कुछ हो गया क्या?" वहीं, कई यूजर्स ने इस बयान को ‘अशोभनीय’ बताते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story