83 मूवी: रिलीज से पहले ही कमाया 10 करोड़, इस तारीख को होगी रणवीर सिंह की फिल्म!... टिकटों को लेकर भारी डिमांड

मुंबई 21 दिसंबर 2021 I बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती इस फिल्म को लेकर फैंस के एक्साइटमेंट का आलम ऐसा है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग जरबदस्त चल रही है। फिल्म से दर्शक इमोशनल लेवल पर कनेक्ट हो रहे हैं और सिर्फ देश भर के मल्टीप्लेक्सों की एडवांस बुकिंग को देखें तो 15 हजार टिकटें बुक की जा चुकी हैं। इस गणित के हिसाब से फिल्म रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। जाहिर तौर पर इसके म्यूजिक राइट्स और OTT राइट्स भी मेकर्स को पैसा बनाने में मदद करेंगे।
लेकिन कोई भी फिल्म सबसे ज्यादा पैसा सिनेमाघरों के जरिए ही बनाती है। ETimes के साथ बातचीत में फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने बताया, 'पता है, 83 मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं जानता हूं कि अगर मैं इसे ठीक नहीं बना पाया तो ये देश मुझे माफ नहीं करेगा। रणवीर सिंह के लिए भी कुछ ऐसा ही था।' कबीर खान ने कहा, 'रणवीर को लग रहा था कि अगर उसने कपिल देव का किरदार ठीक से नहीं किया तो लोग उसे माफ नहीं करेंगे। आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि उसने कितने शानदार तरीके से अपना काम किया है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।' रणवीर सिंह के काम की तारीफ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गई है।