Begin typing your search above and press return to search.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट गावस्कर-लारा को पछाड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड….

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट गावस्कर-लारा को पछाड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड….
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 फरवरी 2021. भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच के जरिए अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स ने दी। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई, उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी।

रूट ने भारत के खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, उन्होंने 2016 में विशाखापट्टनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला। रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाए हैं। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की।

जो रूट बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। भारत आने से पहले इंग्लैंड ने श्रीलंका का दौरा किया था। दोनों टेस्ट में अंग्रेजों ने शानदार जीत दर्ज की और जो रूट के बल्ले ने भी जमकर रन उगला। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 228 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 186 रन ठोके।

शुरुआती 100 टेस्ट मैच में सर्वाधिक 50+ स्कोर
68* – जो रूट
66 – सुनील गावस्कर
65 – ब्रायन लारा
64 – सचिन तेंदुलकर
64 – राहुल द्रविड़

Next Story