Begin typing your search above and press return to search.

शर्मनाक घटना: बच्चा चोरी के शक में इंसान बना हैवान, छह लोगों पर लाठी-पत्थरों से हमला… एक की मौत, पांच घायल, देखें वीडियो

शर्मनाक घटना: बच्चा चोरी के शक में इंसान बना हैवान, छह लोगों पर लाठी-पत्थरों से हमला… एक की मौत, पांच घायल, देखें वीडियो
X
By NPG News

मनावर 5 फरवरी 2020. धार जिले में बुधवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 6 लोगों की लाठी-डंडो और पत्थरों से बुरी तरह पीटाइ कर दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि, एक युवक मौके से भाग गया था मगर उसे भी गंभीर चोट आई हैं। भीड़ ने युवकों की दो कारों में तोड़फोड़ एक वाहन में आग भी लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों ने मारपीट नहीं रोकी। अश्रु गैस छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। कार सवारों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल लाया गया।

दरअसल घटना तिरला इलाके के खड़किया गांव की है। पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के रहने वाले हैं। ये पूरा मामला खेत में मजदूरी के लिए दी गई एडवांस राशि से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि खेड़ा गांव तहसील सांवेर के छह किसानों ने करीब छह माह पहले खेत में मजदूरी के लिए तिरला ब्लॉक के ग्राम खिरकिया के पांच मजदूरों को एडवांस के तौर 50-50 हजार कुल ढाई लाख रुपए दिए थे, लेकिन ये सभी इन किसानों के यहां मजदूरी करने की बजाए गुजरात चले गए। जब किसान हतास होके उज्जैन जिले से धार जिले के मनावर के निवासी इन मजदूरों के यहां पहुंचे तो गांव के लोगों के द्वारा बच्चा चोर बताते हुए किसानों पर हमला कर दिया। खिरकिया के पत्थरबाजों ने आगे के गांवों में मोबाइल से झूठी सूचना फैला दी कि दो वाहनों में कुछ लोग दो बच्चों का अपहरण कर भागे हैं। इस पर ग्रामीणों ने तीन-चार स्थानों पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया। ग्राम बोरलाई में 150 से 200 लोगों ने बाइक अड़ा कर कारों को रोक लिया। कार में सवार छः व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी तथा वाहनों के कांच पत्थरो से फोड दिये गए

कार सवार जान बचाकर एक दुकान में घुसे व दरवाजा अंदर से लगा लिया, लेकिन भीड़ ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला व लकड़ी, पत्थर से मारपीट की। एक कार में तोड़फोड़ तो दूसरी में आग लगा दी गई। एक घंटे बाद पुलिस ने पहुंचकर अश्रु गैस छोड़कर भीड़ को तीतर-बीतर किया। मारपीट में गंभीर घायल गणेश (38) पिता मनोज को बड़वानी रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया निवासी जगदीश राधेश्याम शर्मा (45), नरेंद्र सुंदरलाल शर्मा (42), विनोद तुलसीराम मुकाती (43), रवि पिता शंकर लाल पटेल (38), जगदीश पूनमचंद शर्मा (40) ने अपने खेतों में काम करने के लिए खड़किया थाना तिरला के पांच मजदूर अवतार सिंह, राजेश, जामसीह, सुनील, महेश को 50 हजार एडवांस बतौर दिए थे। उनसे अनुबंध था कि वे उनके खेतों में काम करेंगे। कुछ दिन काम करने के बाद वे पांचों काम छोड़कर भाग गए। लगातार उनसे फोन पर संपर्क भी किया गया, लेकिन वे आज-कल कहकर टालते रहे।

Next Story