Begin typing your search above and press return to search.

हाथियों का कहरः तीजा मनाने के लिए बैंक से पैसा निकालने गए स्कूटी सवार युवक और उसकी पत्नी, बच्चे को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों इलाकों में गजब का दहशत

हाथियों का कहरः तीजा मनाने के लिए बैंक से पैसा निकालने गए स्कूटी सवार युवक और उसकी पत्नी, बच्चे को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों इलाकों में गजब का दहशत
X
By NPG News

रायपुर, अंबिकापुर, 9 सितंबर 2021। हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए एक परिवार को खतम कर दिया। हाथियों ने स्कूटी सवार युवक, उसकी पत्नी समेत चार साल के बच्चे को कुचलकर मार डाला।
घटना उदयपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुन्नी के रहने वाले गौतम दास अपनी पत्नी रीना और चार साल के बेटे युवराज के साथ तीजा के लिए बैंक से पैसा निकालने उदयपुर गए थे। बैंक से पैसा निकालने के बाद तीजा की खरीददारी करने में उन्हें विलंब हो गया। शाम सात बजे के बाद वे गांव की ओर लौट रहे थे। तभी हाथियों का समूह अचानक जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथियों को देखकर गौतम ने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन, गाड़ी को मोड़ते तभी हाथियों ने उन्हें घेर लिया। पति-पत्नी को कुचलने के बाद बच्चे को सूड़ में उठाकर फेंक दिया। बच्चे का क्षत-विक्षत शव करीब सौ किलोमीटर दूर मिला।
घटना का पता चलने पर आसपास के लोगों ने हाथियों को खदेड़ा और वन विभाग को सूचना दी। गांव वाले आग जलाकर रात भर शव के पास सड़क पर बैठे रहे।

Next Story