Begin typing your search above and press return to search.

कपिल मिश्रा के ट्विट पर चुनाव आयोग सख़्त.. आयोग ने ट्विटर से कहा – “हटाएँ यह ट्विट”… अपने ट्विट पर अड़े कपिल मिश्रा-  “मैंने जो कहा सच कहा, सच में डर कैसा”

कपिल मिश्रा के ट्विट पर चुनाव आयोग सख़्त.. आयोग ने ट्विटर से कहा – “हटाएँ यह ट्विट”… अपने ट्विट पर अड़े कपिल मिश्रा-  “मैंने जो कहा सच कहा, सच में डर कैसा”
X
By NPG News

नई दिल्ली,24 जनवरी 2020।पहले आप पार्टी और मौजूदा समय में भाजपा से प्रत्याशी कपिल मिश्रा के 23 जनवरी के ट्विट पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की तो दिल्ली के रिटर्निंग ऑफ़िसर ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा और ट्विट हटाने को कहा तो कपिल मिश्रा ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि,उन्होंने जो लिखा सच लिखा है, इसमें कोई डर नहीं।
कपिल मिश्रा ने विवादित ट्विट के बाद चुनाव आयोग की अपेक्षानुरुप ट्विट हटाने के बजाय एक नया ट्विट किया और उसमें लिखा
“AAP और कांग्रेस ने शाहीनबाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं, जवाब में 8 फ़रवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा, जब जब देशद्रोही भारत में पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब तब देशभक्तों के हिंदुस्तान खड़ा होगा”
इधर जिस ट्विट पर आयोग ने आपत्ति की है, वह अब भी कपिल मिश्रा के ट्विटर हैंडल पर मौजुद है। कपिल मिश्रा ने उस ट्विट में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ लिखते हुए उस पर इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान लिख दिया था।
चुनाव आयोग ने ट्विटर से ट्वीट को हटाने के निर्देश दिए हैं।

Next Story