Begin typing your search above and press return to search.

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता को कैसे मिली थी पहली फिल्म?,’फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता को शादी से लगता से डर वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान इंटरनेट पर फैली है ये अफवाह

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता को कैसे मिली थी पहली फिल्म?,’फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता को शादी से लगता से डर वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान इंटरनेट पर फैली है ये अफवाह
X
By NPG News

मुंबई 21 अगस्त 2021I वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please)’ से अपनी खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह जल्द ही अमेजॉन मिनी टीवी पर आने वाली एंथोलॉजी ‘काली-पीली टेल्स (Kaali Peeli Tales)’ में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज की 6 कहानियां हैं. इन कहानियों के जरिए मुंबई शहर में प्यार, रिश्तों और जीवन की जटिलताओं को अच्छी तरह से दर्शाया गया है. अपनी किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं सयानी गुप्ता को शादी से बेहद डर लगता है.
TOO HOT! Sayani Gupta sets internet on fire with her sensuous moves in a hot pant and see-through top; gets thumbs up from fans - watch video
पहला किरदार कैसे मिला था?
जो सेकेंड मैरिज डाट कॉम के निर्देशक थे उन्होंने मेरी एक शॉर्ट फिल्म देखी थी, इसके बाद उन्होंने मुझे कॉन्टेक्ट किया और कहा कि मैं उनकी फिल्म के लिए काम करूं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी जो मुझे अच्छी लगी। इसके बाद प्रैक्टिस के लिए मैंने वो फिल्म की थी। मुझे लगा था कि कभी वो फिल्म रिलीज नहीं होगी।
देर रात बोल्ड अवतार में दिखी यें Actress, तस्वीरें हो रही वायरल – dailyindia
आपने अभी तक अलग अलग तरह के किरदार किए हैं, तो कौनसा किरदार आपको सबसे चैलेंजिंग लगा था?
मुझे लगता है कि मार्गरीटा चैलेंजिंग था, क्योंकि डिसिबिलिटी प्ले करना आसान नहीं होता है। इसके बाद अखुनी फिल्म भी रही, क्योंकि नॉर्थ ईस्ट कैरेक्टर को पोट्रे करना आसान नहीं था। आर्टिकल 15 चैलेंजिंग नहीं था लेकिन मजेदार था। वहीं फोर मोर शॉट्स बहुत चैलेंजिंग था, क्योंकि वो मेकअप के साथ पूरा शूट करना बहुत मुश्किल होता है।
Four More Shots Please! Fame Sayani Gupta Flaunts Her Curves in Orange Bikini
बदलाव का समय है
हिंदी सिनेमा जो ज्यादातर बेवफाई की कहानियों को दिखाने से कतराता है, क्योंकि 1981 में, यश चोपड़ा ने जब ‘सिलसिला’ बनाई तब लोगों के प्यार उन्हें उस तरह नहीं मिला. सालों बाद करण जौहर की ‘कभी अलविदा ना कहना’ बनाई, जिसको लोगों ने पसंद तो किया लेकिन सुपर डुपर हिट साबित नहीं हुई. अब सयानी गुप्ता का मानना ​​है कि यह आखिरकार बदलाव का समय है.
Sale > four more shots please online watch > is stock
पुरुषों को अब अहंकार नहीं है
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है क्योंकि समय बदल रहा है और वास्तविकता बदल गई है. लेकिन इससे भी ज्यादा, मुझे लगता है कि आदमी एक पत्नी को धोखा दे रहा है और पत्नी के लिए उसे वापस पा लेना अभी भी आम है. अपनी सीरीज की कहानी सिंगल झुमका की बात करते हुए उन्होंने कहा ये धोखा देने वाली महिला की कहानी है, जिसे एक आदमी वापस ले जाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है, जिसमें पुरुष को अहंकार नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Sayani (@sayanigupta)

Next Story